FII-DII data: शेयर बाजार में DII का भरोसा बरकरार, FII ने की बड़ी बिकवाली- जानिए डिटेल

गुरुवार 7 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी रही. FIIs ने गुरुवार को शेयर बाजार में कुल 4997 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 10864 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने कुल 19629 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8765 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे नेट खरीदारी 10864 करोड़ रुपये की रही.

NSE के अनुसार गुरुवार को  विदेशी निवेशकों ने 10,567 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 15,564 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए, जिससे नेट बिकवाली 4997 करोड़ रुपये की रही. वित्त वर्ष में अब तक FPI ने कुल 1.78 लाख करोड़ रुपये के शेयर बाजार से निकाले हैं, जबकि DII ने 4.37 लाख करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

कैसा रहा बाजार

7 अगस्त को निफ्टी 50 और सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के बाद आखिरी घंटे में जोरदार रिकवरी करते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. शुरुआत में बाजार इसलिए फिसला क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का एलान किया था. सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80623.26 पर बंद हुआ.
निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 फीसदी चढ़कर 24,596.15 पर बंद हुआ. यह दिन के निचले स्तर 24344.15 से लगभग 1 फीसदी की रिकवरी थी. IT, मीडिया और फार्मा सेक्टर ने बाजार को संभालने में अहम भूमिका निभाई, इन सेक्टरों में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली. मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC