NSE के अनुसार गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 10,567 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 15,564 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए, जिससे नेट बिकवाली 4997 करोड़ रुपये की रही. वित्त वर्ष में अब तक FPI ने कुल 1.78 लाख करोड़ रुपये के शेयर बाजार से निकाले हैं, जबकि DII ने 4.37 लाख करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
कैसा रहा बाजार
7 अगस्त को निफ्टी 50 और सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के बाद आखिरी घंटे में जोरदार रिकवरी करते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. शुरुआत में बाजार इसलिए फिसला क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का एलान किया था. सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80623.26 पर बंद हुआ.
निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 फीसदी चढ़कर 24,596.15 पर बंद हुआ. यह दिन के निचले स्तर 24344.15 से लगभग 1 फीसदी की रिकवरी थी. IT, मीडिया और फार्मा सेक्टर ने बाजार को संभालने में अहम भूमिका निभाई, इन सेक्टरों में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली. मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC