NSE के अनुसार गुरुवार को FIIs ने 14960.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 13713.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे FIIs की नेट खरीदारी 1246.51 करोड़ रुपये की रही. DIIs ने भारतीय शेयर बाजार में लगातार खरीदारी जारी रखी है. घरेलू निवेशकों ने गुरुवार को 14,514.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,968.59 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जिससे नेट खरीदारी 2546.27 करोड़ रुपये की रही.
कैसा रहा मार्केट का प्रदर्शन
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बेंचमार्क इंडेक्स को सहारा दिया, हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला. NSE निफ्टी 50 33 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 25084 पर बंद हुआ, जबकि BSE सेंसेक्स 143 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 82,001 पर पहुंचा. निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग फ्लैट रहा और 57 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 55,755 पर बंद हुआ, क्योंकि वित्तीय शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC