FII के दांव लगाते ही इन 5 स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, स्टॉक में देखने को मिली 102% की उछाल

नई दिल्ली: विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई धीरे-धीरे भारत की सबसे छोटी लिस्टेड कंपनियों में ज़्यादा निवेश कर रहे हैं. निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स में, उन्होंने जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 108 कंपनियों में अपने निवेश को बढ़ाया है. इसे एक मज़बूत संकेत माना जा रहा है क्योंकि एफआईआई आमतौर पर निवेश करने से पहले पूरी तरह से रिसर्च करते हैं.

इस रुझान को और भी दिलचस्प बनाने वाली बात यह है कि जिन 108 माइक्रोकैप कंपनियों में एफआईआई ने अपना निवेश बढ़ाया है, उनमें से 51 ने चालू वित्त वर्ष में ऑवरओल माइक्रोकैप इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में हमने आपके लिए उन 5 माइक्रोकैप शेयरों की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने अपने निवेशकों को 102 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Paradeep Phosphates

इस लिस्ट में पहला नाम पैरादीप फॉस्फैट्स का आता है. वित्त वर्ष 26 में अब तक, स्टॉक ने अपने निवेशकों को 102 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की कीमत 103 रुपये से बढ़कर 208 रुपये हो गई है. साथ ही एफआईआई ने भी स्टॉक में हिस्सेदारी को बढ़ाया है और इसे मार्च 2025 तिमाही में 7.17% से बढ़ाकर जून 2025 तिमाही में 13.97% कर दिया है.

Sharda Cropchem

इस लिस्ट में दूसरा नाम शारदा क्रोपकेमिकल्स का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष 97 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. इस दौरान इसकी कीमत 571 रुपये से 1,123 रुपये हो गई है. एफआईआई ने भी अपनी हिस्सेदारी को मार्च 2025 में 4.69% से बढ़ाकर जून 2025 में 5.48% कर लिया है.

Force Motors

इस लिस्ट में तीसरा नाम फोर्स मोटर्स का आता है. वित्त वर्ष 26 में अब तक, स्टॉक ने अपने निवेशकों को 95 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की कीमत 9046 रुपये से बढ़कर 17,680 रुपये हो गई है. साथ ही एफआईआई ने भी स्टॉक में हिस्सेदारी को बढ़ाया है और इसे मार्च 2025 तिमाही में 8.36% से बढ़ाकर जून 2025 तिमाही में 9.77% कर दिया है.

Lloyds Enterprises

इस लिस्ट में चौथा नाम लॉयड्स एंटरप्राइजेज का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष 83 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. इस दौरान इसकी कीमत 44 रुपये से 81 रुपये हो गई है. एफआईआई ने भी अपनी हिस्सेदारी को मार्च 2025 में 0.13% से बढ़ाकर जून 2025 में 0.46% कर लिया है.

Gabriel India

इस लिस्ट में पांचवां नाम गेब्रियल इंडिया का आता है. वित्त वर्ष 26 में अब तक, स्टॉक ने अपने निवेशकों को 81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की कीमत 579 रुपये से बढ़कर 1,049 रुपये हो गई है. साथ ही एफआईआई ने भी स्टॉक में हिस्सेदारी को बढ़ाया है और इसे मार्च 2025 तिमाही में 5.23% से बढ़ाकर जून 2025 तिमाही में 5.97% कर दिया है.

Source: Economic Times