FII की वापसी और DII की जबरदस्त खरीदारी ने किया कमाल, आज के ताजा क्या कर रहे हैं संकेत?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के में बाजार में 4 दिन के बाद जोश दिखा. इस दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में हल्की वापसी की. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, FII ने 120.47 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. यह सोमवार को 1,614 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली के बाद हुआ.

वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार खरीदारी जारी रखी और 1,555.03 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी दर्ज की. FII ने 11,553 करोड़ रुपये की खरीद और 11,432 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि DII ने 13,710 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,155 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

2025 तक इसमें क्या हैं आंकड़े

इस महीने अब तक FII ने 11,778 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है, जबकि DII ने 15,745 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया है. इस साल अब तक FII ने 1.26 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DII ने 3.63 लाख करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

सेगमेंट नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में)
FII इंडेक्स फ्यूचर्स -153.26
FII इंडेक्स ऑप्शन +4,337.41
FII स्टॉक फ्यूचर्स +117.83
FII स्टॉक ऑप्शन -133.24

बाजार में तेजी
FII की वापसी और DII की मजबूत खरीदारी के बीच भारतीय बाजार ने चार दिन की गिरावट के बाद उछाल दर्ज किया. सेंसेक्स 317 अंक बढ़कर 82,571 पर और निफ्टी 114 अंक चढ़कर 25,196 पर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी आई. टू-व्हीलर शेयरों में जोश देखा गया—हीरो मोटोकॉर्प 5% उछला, जबकि बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी मजबूत खरीदारी हुई.
सन फार्मा के शेयर 3% बढ़े, क्योंकि कंपनी ने अमेरिका में लक्सेलवी दवा लॉन्च की. इंडसइंड बैंक ने भी अपनी तेजी बरकरार रखी. हालांकि, HCL टेक के शेयर 3% से ज्यादा गिरे, क्योंकि कंपनी ने FY26 के लिए मार्जिन अनुमान घटाया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC