दक्षिण भारत के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर के बैंक फेडरल बैंक लिमिटेड ( Federal Bank Limited) ने सोमवार, 30 जून को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने इक्विटी और डेट दोनों रूट के माध्यम से फंड जुटाने की एक योजना को मंज़ूरी दे दी है. यह प्रस्ताव आवश्यक शेयरधारक और रेगुलेटरी एप्रूवल के अधीन होगा. इक्विटी फंडरेज़िंग के तहत, बैंक राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू, फर्दर पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDR), अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR), फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) या इन सभी का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल कर पूंजी जुटा सकता है.
इसके अलावा बोर्ड ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की भी मंजूरी दी है. इसमें एडिशनल टियर I (AT1) बॉन्ड्स, टियर II बॉन्ड्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए लॉन्ग-टर्म बॉन्ड्स, मसाला बॉन्ड्स, ग्रीन बॉन्ड्स और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) शामिल हो सकते हैं.
तिमाही नतीजे
फेडरल बैंक ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 13.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,030.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 906.3 करोड़ रुपये रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 8.3 फीसदी बढ़कर 2,377.4 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल 2,195.2 करोड़ रुपये थी.
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को बैंक का शेयर 2.07 फीसदी की तेजी के साथ 212.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 19.67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC