Federal Bank Q1: मुनाफा 15% गिरा-अनुमान से रहा नीचे, NII में बढ़त

बीएसई 100 में शामिल प्राइवेट सेक्टर बैंक फेडरल बैंक ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी नीचे आ गया है. वहीं आंकड़ा सीएनबीसी टीवी 18 के अनुमानों से भी नीचे रहा है. वहीं दूसरी तरफ नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 2 फीसदी बढ़ी है और अनुमान के मुताबिक ही रही है. इसके साथ ही बैंक के एनपीए में मार्च तिमाही के मुकाबले हल्का दबाव देखने को मिला है. शुक्रवार के कारोबार में फेडरल बैंक के स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली थी और स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.7% गिरकर 861.8 करोड़ रहा है, जो कि CNBC-TV18 के 933 करोड़ रुपये के अनुमान से भी कम है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 1010 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम  2% बढ़कर 2,336.8 करोड़ रुपये रही, जो कि बाजार के दिए 2,323 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा बेहतर है. पिछले साल नेट इंट्रेस्ट इनकम 2292 करोड़ रुपये था.

तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी में सीमित दबाव रहा. पिछली तिमाही की तुलना में नेट एनपीए बढ़कर 0.48% हो गया, जो कि मार्च तिमाही में 0.44% पर थे. वहीं ग्रॉस एनपीए 1.84% से बढ़कर 1.91% पर पहुंच गए हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC