Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में काफी दबाव रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज बैंकिंग, PSE और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला। मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी 143 प्वाइंट गिरकर 24,968 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 502 प्वाइंट गिरकर 81,758 पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 546 प्वाइंट गिरकर 56,283 पर बंद हुआ है। मिडकैप 415 प्वाइंट गिरकर 59,105 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 86.15 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
इस हफ्ते बाजार
बाजार में लगातार तीसरे हफ़्ते गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते फाइनेंशियल सेक्टर की सबसे ज़्यादा पिटाई हुई। सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस हफ़्ते डिफेंस सेक्टर में सबसे ज़्यादा गिरावट देखने को मिली। यह सेक्टोरल इंडेक्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। तिमाही नतीजों के बाद आईटी इंडेक्स सबसे ज़्यादा गिरने वाले इंडेक्सों में शामिल रहा। मीडिया, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स सीमित दायरे में रहे।
अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
हायर टॉप और बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न का प्रभाव समाप्त होता दिख रहा है और हम डेली चार्ट पर लोअर टॉप और बॉटम जैसे बियरिश चार्ट पैटर्न की शुरुआत देख रहे हैं। 25255 का हालिया स्विंग हाई अब पैटर्न का नया लोअर स्तर माना जा सकता है। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने इस हफ्ते एक निगेटिव कैंडल बनाया। लगातार तीसरी बार बियरिश कैंडल बना है। पिछले महीने की बड़ी रेंज में तेज़ी से ऊपर की ओर बढ़ने वाली गति का पिछला ब्रेकआउट निष्प्रभावी हो गया है और बाजार 25000 अंक के अहम सपोर्ट जोन से नीचे फिसल गया है।
निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड कमज़ोर बना हुआ है। 24900 के स्तर से नीचे की गिरावट आने वाले हफ़्ते में 24500 तक और कमज़ोरी ला सकती है। हालांकि, यहां से किसी भी पुलबैक रैली को 25250 के आसपास मज़बूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज बिकवाली के दबाव में रहा और शुरुआती सपोर्ट के साथ 24,900 के स्तर तक गिर गया। इंडेक्स 50-डे मूविंग एवरेज (50DMA) से ऊपर रहा और एक तेज करेक्शन के बाद शॉर्ट टर्म पुलबैक की ओर बढ़ता दिख रहा है। अब जब तक निफ्टी 25,260 के नीचे कारोबार करता रहेगा तब तक ‘उछाल पर बिकवाली’ वाला बाजार बना रहेगा। नीचे की ओर, अगर निफ्टी 24,900 के नीचे जाता है तो बिकवाली बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl