Experts Views : निफ्टी के 25000 से ऊपर टिके रहने तक तेजी बनी रहने की संभावना, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम

Market Today : 16 जुलाई को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सपाट बंद हुए हैं। ऑटो, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी शेयरों में बढ़त से बाजार को मदद मिली। 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी दिन के निचले स्तर 25,121 से उबरकर 25,200 के ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 82,634.48 पर और निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 25,212.05 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्स के मुताबिक ही प्रदर्शन किया। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसद की गिरावट आई। जबकि रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्सों में 0.5-1.8 फीसदी की बढ़त हुई। एमएंडएम, विप्रो, एसबीआई, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, सन फार्मा, टाटा स्टील और सिप्ला निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज,बेंचमार्क इंडेक्स में छोटे दायरे में कारोबार करता दिखा। निफ्टी 16 अंक और सेंसेक्स 64 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें 1.70 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि मेटल और डिफेंल शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। तकनीकी रूप से देखें तो डेली चार्ट पर एक छोटी कैंडल बनी है। इसके अलावा सीमित दायरे में हुए इंट्राडे ट्रेड से तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत मिल रहा है।

श्रीकांत चौहान का मानना है कि 25,100/82,300 ट्रेडर्स के लिए एक अहम सपोर्ट ज़ोन बना रहेगा। जब तक बाज़ार इस स्तर से ऊपर कारोबार करता रहेगा, तेज़ी का रुझान जारी रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ बाजार 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) या 25,300/83,000 तक वापस उछल सकता है। आगे की तेजी बाज़ार को 25,450/83,600 तक भी ले जा सकती है।

वहीं, दूसरी तरफ 25,100/82,300 से नीचे जाने पर सेंटीमेंट बदल सकता है। अगर बाजार इस स्तर से नीचे फिसलता है तो यह 50-डे एसएमए या 25,000-24,930/82,000-81,800 के जोन की ओर गिर सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी को 25,260 के अहम स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जो 25,669 से आई हालिया गिरावट का 38.20 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट है। इससे ऊपरी स्तरों पर निवेशकों के अनिर्णय की स्थिति का संकेत मिलता है। डेली चार्ट पर,इंडेक्स 50-डे मूविंग एवरेज (50DMA) से ऊपर बना हुआ है जो एक शॉर्ट टर्म पॉजिटिव संकेत है।

जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 25,000 से ऊपर बना रहता है,तब तक तेजी बनी रहने की संभावना है। इस समय “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति बेहतर नजर आ रही है। 25,260 से ऊपर जाने पर निफ्टी 25,500 और उससे आगे जाता नजर आ सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl