Eternal Shares: जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड ( Eternal Ltd) के शेयरों में आज 22 जुलाई को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज करीब 15% की छलांग लगाकर 311.25 रुपये के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ ही इटरनल का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसमें से करीब 40,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी महज पिछले दो दिनों में आई है। इन दो दिनों में इसके शेयरों का भाव 21 फीसदी तक उछल चुका है।
क्यों बढ़े Eternal के शेयर?
Blinkit का धमाकेदार प्रदर्शन
नई सब्सिडियरी का गठन
District से ग्रोथ की उम्मीदें
ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट से भी मिला सपोर्ट
क्यों बढ़े Eternal के शेयर?
मैक्वेरी की राय सबसे उलट
क्यों बढ़े Eternal के शेयर?
इस उछाल की सबसे बड़ी वजह रही कंपनी के जून तिमाही के मजबूत नतीजे और मैनेजमेंट की पॉजिटिव टिप्पणी। हालांकि इटरनल का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 90% घटकर ₹25 करोड़ रहा। लेकिन कंपनी के कुल रेवेन्यू में इस दौरान 70% का उछाल देखा गया और यह 7,167 करोड़ रुपये परपहुंच गया।
सबसे बड़ी बात ये रही कि जून तिमाही में Blinkit का नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) पहली बार फूड डिलीवरी बिजनेस Zomato से ज़्यादा हो गया। कंपनी के CFO अक्षंत गोयल ने बताया, “अब हमारी B2C बिजनेस का सालाना NOV लगभग 10 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जिसमें से आधा Blinkit के जरिए आता है।”
Blinkit का धमाकेदार प्रदर्शन
Blinkit का जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 155% बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 942 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस यानी जोमैटो का रेवेन्यू इस दौरान 16 फीसदी बढ़कर 2,261 करोड़ रुपये रहा।
ब्लिकिंट ने जून तिमाही के दौरान 243 नए स्टोर्स जोड़े, जिससे अब इसकी कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 1,544 हो गई हैं। Blinkit के CEO अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर खोलने का है। Zomato का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 5% रहा, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 3.9% से अधिक था।
नई सब्सिडियरी का गठन
Eternal ने बताया कि वह Blinkit Foods नाम की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी भी शुरू करने जा रही है, जो फूड सर्विसेज में काम करेगी।
District से ग्रोथ की उम्मीदें
CFO अक्षंत गोयल ने कहा कि कंपनी का नया वेंचर District (गोइंग आउट कैटेगरी) प्रत्येक ऑर्डर पर औसतन 160 रुपये का रेवेन्यू जनरेट कर रहा है, जो Zomato और Blinkit से ज्यादा है। उन्होंने कहा, “अगर हम इसे सही तरीके से बढ़ाते हैं, तो अगले 5 सालों में यह बिजनेस 3 अरब डॉलर के NOV और 15 करोड़ डॉलर के Adjusted EBITDA तक पहुंच सकता है।”
ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट से भी मिला सपोर्ट
इटरनल के शेयरों में तेजी को ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट से भी सपोर्ट मिला है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इटरनल के शेयरों को 400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इस शेयर को मिला अब तक का सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। CLSA ने इटरनल के शेयर को अपनी ‘High Conviction Outperform’ की लिस्ट में शामिल किया है और इसका टारगेट प्राइस 385 रुपये रखा है। Bernstein और Nuvama ने भी Eternal पर भरोसा जताया है।
क्यों बढ़े Eternal के शेयर?
इस उछाल की सबसे बड़ी वजह रही कंपनी के जून तिमाही के मजबूत नतीजे और मैनेजमेंट की पॉजिटिव टिप्पणी। हालांकि इटरनल का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 90% घटकर ₹25 करोड़ रहा। लेकिन कंपनी के कुल रेवेन्यू में इस दौरान 70% का उछाल देखा गया और यह 7,167 करोड़ रुपये परपहुंच गया।
INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसानी ने कहा, “Zomato में दो दिन की तेजी यह दिखाती है कि बाजार उसके बिजनेस मॉडल और मुनाफे की संभावनाओं पर भरोसा कर रहा है। डिलीवरी सेगमेंट में घाटा 25% तक घटा है, जो निवेशकों को उत्साहित कर रहा है।”
मैक्वेरी की राय सबसे उलट
हालांकि इस सबके उलट मैक्वेरी ने Eternal के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म की’ रेटिंग दी है और इसकाटारगेट प्राइस 150 रुपये तय किया है। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 50 फीसदी तक की गिरावट का संकेत देता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl