Eternal Q1 Results: Zomato ने जारी किए नतीजे, Blinkit के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी, रॉकेट हुआ शेयर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato (Eternal) ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा कम हुआ, लेकिन आय में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. साथ ही, कंपनी ने Blinkit Foods के नाम से नई सब्सिडियरी बनाने का भी एलान किया है. नतीजे जारी होने के तुरंत Eternal के शेयर में बड़ी तेजी देखने को मिली. सोमवार को यह शेयर 7.5% की बढ़त के साथ 277 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. निफ्टी से यह सबसे तेजी वाला शेयर रहा.

जून तिमाही में Eternal का कंसोलिडेटेड मुनाफा 25 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 253 करोड़ रुपये पर था. इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 4206 करोड़ रुपये से बढ़कर 7167 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
जून तिमाही के दौरान Eternal का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 177 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये पर आ चुका है. EBITDA मार्जिन भी 4.2% से गिरकर 1.6% पर आ गया है.

कंपनी ने नतीजों के साथ ही बताया कि क्विक कॉमर्स बिजनेस यानी Blinkit की आय 942 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. B2B बिजनेस से आय 1212 करोड़ रुपये से बढ़कर 2295 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
ब्लिंकिट फूड्स सब्सिडियरी
Eternal ने अपनी क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट के लिए “Blinkit Foods” नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाने का एलान किया है. यह कदम क्विक कॉमर्स कारोबार को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, जो इस तिमाही में कंपनी की आय ग्रोथ का प्रमुख आधार रहा.
फूड डिलीवरी
Eternal के फूड डिलीवरी कारोबार की कंसोलिडेटेड आय पिछले साल की तुलना में 17.7% बढ़कर 2,657 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,256 करोड़ रुपये थी. पिछली तिमाही (Q4 FY25) के 2,409 करोड़ रुपये की तुलना में 10% की ग्रोथ है. ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 10% बढ़कर 10,769 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली तिमाही में 9,778 करोड़ रुपये और पिछले साल की Q1 में 9,264 करोड़ रुपये थी. औसत मासिक सक्रिय ग्राहक (MTCs) 2.09 करोड़ से बढ़कर 2.29 करोड़ हो गए, जो पिछले साल 2.03 करोड़ थे.

ब्लिंकिट (क्विक कॉमर्स)
Eternal की क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट को Q1 FY26 में 162 करोड़ रुपये का EBITDA नुकसान हुआ, जो पिछले साल की Q1 में 3 करोड़ रुपये के नुकसान से ज्यादा है. यह तेजी से डार्क स्टोर विस्तार के कारण है. हालांकि, पिछली तिमाही के 178 करोड़ रुपये के नुकसान से यह कम है.
ब्लिंकिट की आय 155% बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 942 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 1,709 करोड़ रुपये थी. इस बिजनेस का GOV 11,821 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 4,923 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 9,421 करोड़ रुपये थी.
औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) 669 रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 665 रुपये और पिछले साल 625 रुपये थी. डार्क स्टोर्स की संख्या पिछले साल 639 से बढ़कर 1,544 हो गई, और मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता 76 लाख से बढ़कर 1.69 करोड़ हो गए.
गोइंग आउट (डाइनिंग)
Eternal के गोइंग आउट कारोबार की आय 10% घटकर 207 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 229 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 95 करोड़ रुपये थी. GOV 2,370 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 2,184 करोड़ रुपये और पिछले साल 1,268 करोड़ रुपये थी.
हाइपरप्योर (B2B सप्लाई)
Eternal के B2B कारोबार हाइपरप्योर की आय 89% बढ़कर 2,295 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,212 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 1,840 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC