Eternal Q1 Results 2025: नतीजों से पहले Zomato के शेयर में जोरदार तेजी- जान लीजिए

Eternal Ltd., जो Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी है, के शेयर सोमवार 21 जुलाई को कंपनी के तिमाही नतीजों से पहले 3% से ज्यादा की बढ़त के साथ ₹265.1 तक पहुंच गए. कंपनी के स्टॉक ने अब तक इस साल 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. Kotak Securities के मुताबिक Eternal का रेवेन्यू ₹6,682 करोड़ रहने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 58% ज्यादा होगा. EBITDA में गिरावट: कंपनी का EBITDA ₹130.2 करोड़ रहने का अनुमान है, जो साल-दर-साल 26.5% और पिछली तिमाही से 7% कम होगा.

नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट: शुद्ध मुनाफा ₹30.9 करोड़ रह सकता है, जो सालाना आधार पर 87% की भारी गिरावट दिखाता है.
फूड डिलीवरी बिजनेस: Zomato के जरिए कंपनी की ऑर्डर वैल्यू (GOV) में 18% की सालाना बढ़त का अनुमान है, लेकिन मार्जिन मार्च तिमाही जैसा ही रहेगा.

क्विक कॉमर्स में तगड़ी ग्रोथ: Blinkit की GOV में 124% की ग्रोथ हो सकती है, लेकिन EBITDA लेवल पर नुकसान और बढ़ सकता है क्योंकि कंपनी तेजी से स्टोर बढ़ा रही है.
कॉम्पिटीशन को लेकर स्पष्ट रणनीति: Eternal ने मार्च तिमाही में ही कहा था कि वह शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट छोड़कर मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस करेगी.
स्टॉक का प्रदर्शन: Eternal के शेयर सोमवार को ₹265.1 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो दिन का ऊपरी स्तर है. स्टॉक इस कैलेंडर ईयर में अब तक 25% चढ़ चुका है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC