Emcure Pharma Shares: 45.51 करोड़ शेयरों की इस भाव पर बिक्री, एमक्योर फार्मा धड़ाम

Emcure Pharma Shares: दिग्गज फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों में आज ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली की भारी आंधी आई और शेयर धड़ाम से गिर गए। ब्लॉक डील्स के तहत करीब 45.51 लाख शेयरों यानी कि 2.4% इक्विटी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ। ऐसे में शेयर धड़ाम से गिर गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश की तो लेकिन अब भी यह भी काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.01% की गिरावट के साथ ₹1254.60 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.24% फिसलकर ₹1251.65 के भाव (Emcure Pharma Share Price) तक आ गया था।

किस भाव पर हुई Emcure Pharma की ब्लॉक डील्स?

एमक्योर फार्मा के 45.51 लाख शेयरों यानी 2.4% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील ₹1,262 के भाव पर हुई। ये शेयर किसने खरीदे और बेचे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है। हालांकि सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि बेन कैपिटल के निवेश वाली BC Investments IV एमक्योर फार्मा में 2.4% हिस्सेदारी ₹551 करोड़ में बेचने वाली है। इसके लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,279.80 तय किया गया था। मार्च तिमाही के आखिरी में BC Investments IV की एमक्योर फार्मा में 8.68% हिस्सेदारी थी।

कैसी है कारोबारी सेहत?

एमक्योर फार्मा के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही मिली-जुली रही। कंसालिडेट लेवल पर जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹121 करोड़ से 63% उछलकर ₹197 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1,771 करोड़ से 19.5% उछलकर ₹2,116 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के मुताबिक मार्च तिमाही घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में कारोबार मजबूत रहा। एमक्योर का घरेलू बिजनेस सालाना आधार पर 24.8% बढ़ा तो इंटरनेशनल बिजनेस 15.6% बढ़ा।

अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 18 नवंबर 2024 को इसके शेयर ₹1577.50 के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब सात महीने में यह 43.58% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को यह ₹890.00 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 10 जुलाई 2024 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों का इसका ₹10 की फेस वैल्यू वाला शेयर ₹1008 के भाव पर जारी हुआ था। इसके ₹1,952.03 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹800.58 के नए शेयर जारी हुए थे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई थी।

अब आगे की बात करें तो इसे इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 3 एनालिस्ट्स में से 2 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयरों में निवेश के लिए हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1625 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1350 है।

Defence Stocks: ₹1.05 लाख करोड़ के इन प्रस्ताव को मंजूरी, डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट

अमेरिका के Jane Street पर चला सेबी का डंडा, Nuvama Wealth समेत ये शेयर धड़ाम, क्या है कनेक्शन?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl