सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक डील के लिए प्रति यूनिट कीमत 382 रुपये तय की गई है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 4% कम है. यह हिस्सेदारी बिक्री बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हो सकता है.
चौथी तिमाही के नतीजे
Embassy Office Parks REIT ने मार्च में समाप्त तिमाही के लिए शानदार नतीजे एलान किए थे. कंपनी की नेट ऑपरेटिंग आय (NOI) 17% बढ़कर 892.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 765.6 करोड़ रुपये थी. यूनिट होल्डर्स को 538.4 करोड़ रुपये का डिस्ट्रिब्युशन किया है. कारोबारी साल 2024-25 में NOI 10% बढ़कर 3,283.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,981.9 करोड़ रुपये थी. कुल डिस्ट्रिब्युशन 2,181.1 करोड़ रुपये या 23.01 रुपये प्रति यूनिट रहा.
Embassy Office Parks REIT के सीईओ रित्विक भट्टाचार्जी के अनुसार, “कारोबारी साल 2025 में हमने 66 लाख वर्ग फुट जगह लीज की, 25 लाख वर्ग फुट का नया विकास पूरा किया और 50 लाख वर्ग फुट का उच्च-गुणवत्ता वाला एसेट खरीदा.” उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस साल वितरण में 8% की बढ़ोतरी की और 2025-26 में दोहरे अंक की ग्रोथ की उम्मीद है.
Embassy Office Parks REIT का पोर्टफोलियो
एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT भारत का पहला सार्वजनिक REIT है. कंपनी के पास बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और चेन्नई में 14 ऑफिस पार्क हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 5.11 करोड़ वर्ग फुट है. इसमें 4.03 करोड़ वर्ग फुट का परिचालन क्षेत्र शामिल है, जहां विश्व की 272 प्रमुख कंपनियां कार्यरत हैं.
शेयर का प्रदर्शन
एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT के शेयर बीएसई पर 0.53% की बढ़त के साथ 399.00 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC