Eightco Holdings मुख्य रूप से ई-कॉमर्स और पैकेजिंग के कारोबार में एक्टिव है. कंपनी ने हाल ही में वर्ल्ड कॉइन में निवेश करने का एलान किया है. वर्ल्ड कॉइन एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट है, जिसका बैकिंग OpenAI के संस्थापक Sam Altman कर रहे हैं.
कितना इन्वेस्टमेंट जुटाया?
कंपनी ने इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में निवेश के लिए $25 करोड़ जुटाए हैं. इसके अलावा, टेक एनालिस्ट Dan Ives को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इससे पहले MicroStrategy ने भी बिटकॉइन में बड़ा निवेश किया था, जिससे बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
वर्ल्ड कॉइन की खास बात यह है कि यह एक यूनिवर्सल बेसिक इनकम (Universal Basic Income) की थीम पर काम करता है. इसके उपयोगकर्ताओं की पहचान ग्लोबली साबित की जाती है. इसके लिए आंखों के स्कैन के जरिए वर्ल्ड-ID बनाया जाता है, जो एक विश्वसनीय डिजिटल पहचान के रूप में काम करता है.
Eightco Holdings का यह कदम और वर्ल्ड कॉइन का अनोखा मॉडल दोनों ही निवेशकों और बाजार के लिए आकर्षक साबित हो रहे हैं, जिससे कंपनी के शेयर में भारी उछाल आया है.
Source: CNBC