Eicher Motors Q1 Results: रॉयल एनफील्ड बाइक्स बेचकर मालामाल हुई कंपनी! मुनाफे में 9% की तेजी, रेवेन्यू 15% बढ़ा, अब फ्राइडे का इंतजार

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड ब्रांड की टू व्हीलर बनाने वाली मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने गुरुवार 31 जुलाई को फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के जून क्वार्टर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% की ग्रोथ दर्शा रहा है। इस प्रकार कंपनी का जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट 1205 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो एक वर्ष पहले के जून क्वार्टर में Eicher Motors Ltd का नेट प्रॉफिट 1101 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

रेवेन्यू में 15% की ग्रोथ

रॉयल एनफील्ड निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% की शानदार ग्रोथ के साथ 5042 रुपए के उंचे लेवल पर पहुंच गया है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 4393 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
आयशर मोटर्स ने जानकारी दी कि जून क्वार्टर में उनका खर्च 4052 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 3409 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

रॉयल एनफील्ड की रिकॉर्ड तोड़ सेल

आयशर मोटर्स जो मार्केट में रॉयल एनफील्ड ब्रांड की सभी टू व्हीलर को बनाकर सेल करती है उसने बताया है कि इस बार के जून क्वार्टर में उन्होंने 2,61,326 यूनिट रॉयल एनफील्ड की सेल की है। जोकि एक रिकॉर्ड लेवल है अगर इस बार की सेल की तुलना पिछले साल के सेल से करें तो आज से 1 साल पहले के जून क्वार्टर में कंपनी ने 2,27,736 यूनिट रॉयल एनफील्ड की बिक्री की थी अर्थात एक साल में करीब 14.7% की ग्रोथ रिपोर्ट हुई है।
आयशर मोटर्स ज्वाइंट वेंचर में वोल्वो ग्रुप के साथ VE कमर्शियल व्हीकल कंपनी को ऑपरेट करती है जो कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल बनती है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.9% से बढ़कर के 5671 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 5070 करोड़ रुपए के लेवल पर था। VE कमर्शियल व्हीकल कंपनी ने जून क्वार्टर में 21610 व्हीकल यूनिट की सेल किया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर के टाइम 19702 यूनिट था।
Eicher Motors शेयर गुरुवार के दिन 0.23% की गिरावट के साथ 5,463.50 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times