Eicher Motors ने मई 2025 में जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के डिविडेंड का एलान किया था. इसका मतलब है कि योग्य शेयरहोल्डर्स को उनके हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “बोर्ड ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है. यह डिविडेंड 43वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है और मंजूरी के 30 दिनों के भीतर वितरित किया जाएगा.” साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इस डिविडेंड के लिए 1 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.
रिकॉर्ड तारीख और योग्यता
कंपनी ने 1 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तारीख तय की है, जिसके आधार पर यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड के लिए योग्य होंगे. जो निवेशक इस तारीख से एक दिन पहले तक कंपनी के शेयर खरीदेंगे, वे डिविडेंड के लिए योग्य हो सकते हैं. यह डिविडेंड कारोबारी साल 2024-25 का अंतिम डिविडेंड होगा.
Eicher Motors : शेयर प्रदर्शन
सोमवार, 7 जुलाई 2025 को Eicher Motors के शेयर 1.05% की बढ़त के साथ 5,688 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 5,629 रुपये से अधिक है. पिछले पांच साल में शेयर ने निवेशकों को 192% से ज्यादा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर में 19.64% की बढ़ोतरी हुई है. 2025 में अब तक (YTD) शेयर 16.43% बढ़ा है और पिछले एक महीने में 5.51% की तेजी दर्ज की गई.
BSE पर शेयर ने 22 अप्रैल 2025 को 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 5,907.85 रुपये और 8 अक्टूबर 2024 को 52-सप्ताह का निचला स्तर 4,500 रुपये छुआ. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC