Editor’s Take: Auto Sales से Earnings Season की दस्तक तक- अगली रैली की तैयारी या ब्रेक?

अब क्या कहता है टेक्निकल सेटअप? निफ्टी का 10 DEMA 25,255 और 20 DEMA 25,100 पर है. यानी 25,250 के आसपास की हर गिरावट खरीदारी का मौका है. बड़ा ट्रेंड तब तक बदलेगा नहीं जब तक निफ्टी 25,000 के नीचे न जाए. मिडकैप इंडेक्स कल अपने दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ — ब्रेड्थ कमजोर होती तो ऐसा न होता.

आज से बदल रहा है फोकस — स्टॉक्स बनेंगे सेंटर
आज से कंपनियों के मंथली और तिमाही अपडेट्स का सिलसिला शुरू होगा. अगले हफ्ते से Earnings Season का बिगुल बजेगा — बाजार को मिलेंगे नए संकेत

बाजार: Pause या Halt?
कल 7 दिनों के बाद निफ्टी ने lower low बनाया. लेकिन शुक्रवार के निचले स्तर के आसपास ही बंद हुआ
अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि ट्रेंड टूट गया. ट्रेलिंग SL जरूर लगा, लेकिन फिर भी मोटा पैसा बना है. निफ्टी का 10 DEMA 25,255 पर और 20 DEMA 25,100 पर है
यहां से 25,250 तक की सभी गिरावटें खरीदारी का मौका होंगे.बाजार का बड़ा ट्रेंड 25,000 के नीचे ही बदलेगा
कल भी चुनिंदा शेयरों में मूव शानदार रहे. कल मिडकैप इंडेक्स दिन के शिखर पर बंद हुआ.
बाजार खराब होता तो breadh इतनी अच्छी नहीं होती. निफ्टी में एक ट्रेड पूरा हुआ, अब अगली ट्रेड का इंतजार करेंगे. आज से बाजार के लिए सबसे बड़ा संकेत शुरू होने वाला है.आज से कंपनियों के मंथली/तिमाही अपडेट आने शुरू होंगे.अगले हफ्ते से सबसे अहम नतीजों का सीजन शुरू होगा
आज के संकेत
आज का सबसे बड़ा संकेत होगा जून ऑटो बिक्री के आंकड़े
ऑटो बिक्री का अनुमान तो बहुत अच्छा नहीं है
सिर्फ टू-व्हीलर और ट्रैक्टर में अच्छे आंकड़े आने चाहिए
पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री अब भी बढ़िया नहीं दिख रही
इसका मतलब अब भी हर सेगमेंट में अर्निंग रिकवरी नहीं है
खैर, ये सिर्फ एक डाटा प्वाइंट है, इसके अलावा भी कई अहम आंकड़े हैं
बैंक, खासकर प्राइवेट बैंकों के तिमाही अपडेट पर नजर होगी
इस रैली को लीड किया है HDFC बैंक और ICICI बैंक ने
आज इसके अलावा सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर भी नजर रहेगी
पिछले 2 महीनों से मंगलवार को बाजार काफी volatile रहे हैं

कई हेज फंड्स ने सेंसेक्स एक्सपायरी को मास्टर कर लिया है
आज दोनों तरफ बड़े मूव मिल सकते हैं
हम 1000 अंकों की एक रैली का पहले ही फायदा उठा चुके हैं
अब इंतजार होगा अगली 1000 अंकों की रैली के एंट्री प्वाइंट का
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
आज थोड़ा संभलकर ट्रेडिंग करनी होगी. जरूरी नहीं कि बाजार का हर मूव पकड़ा जाए. अब या तो हमें 5 और 10 DEMA के पास एंट्री मिले. या फिर हम कल का हाई जोरदार तरीके से पार कर दें. आज इंट्राडे में दोनों तरफ के मौके मिलेंगे. बेहतर होगा कि आज और अगले 2-3 दिन शेयरों पर फोकस करें. इस बीच में अगर निफ्टी ने एंट्री दी तो बात करेंगे. फोकस रखिए वहां जहां अपडेट्स अच्छे होंगे.
नतीजों का मौसम make or break वाला होने वाला है. अगर आप अच्छे शेयरों में बने रहे तो मोटा पैसा बना
सबसे बड़ा उदाहरण है: इंटरग्लोब एविएशन. कल भी इंटरग्लोब ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया. ऐसे कई शेयर मिलेंगे जहां हर गिरावट पर खरीदारी आती है
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट: 25,400-25,450
सबसे अहम सपोर्ट: 25,325-25,400
पहला रजिस्टेंस: 25,600-25,650
बड़ा रजिस्टेंस: 25,700-25,750
खरीदारी का जोन: 25,400-25,450, SL- 25,325
बिकवाली का जोन: 25,600-25,650, SL- 25,700
निफ्टी बैंक पर रणनीति
पहला सपोर्ट: 57,000-57,200
बड़ा सपोर्ट: 56,800-57,000
पहला रजिस्टेंस: 57,400-57,600
बड़ा रजिस्टेंस: 57,800-58,000
अभी के लिए निफ्टी बैंक में बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं
खरीदारी का जोन: 57,000-57,100, SL- 56,800
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC