Editor’s Take: शेयर बाजार में पॉजिटिव सिग्नल लेकिन बड़ी रैली का इंतज़ार, आज कैसी होगी चाल?

कल शेयर बाजार का मूड उस स्टूडेंट जैसा रहा जिसे 90% मार्क्स तो मिले लेकिन उम्मीद 95% की थी. निफ्टी ने दिन की शुरुआत जोरदार की लेकिन दूसरा हाफ थोड़ा फीका पड़ गया. बावजूद इसके, सबसे अहम पॉजिटिव बात ये रही कि निफ्टी ने 20 DEMA के ऊपर क्लोजिंग दी, यानी डाउनट्रेंड टूट चुका है और ट्रेंड में मजबूती के संकेत मिले हैं.

कल यानी सोमवार के बाजार की चाल-निफ्टी 24,800 के ऊपर टिक गया है, जब तक ये लेवल बरकरार है, ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा.बड़ा मूव तभी आएगा जब निफ्टी 25,022 का हाई पार कर लेगा. अगर ये लेवल टूटा तो शॉर्ट कवरिंग और वॉल्यूम के साथ तेज़ रैली दिख सकती है.FIIs ने कल कुछ शॉर्ट कवरिंग की, लेकिन वो किसी बड़े ट्रेंड चेंज का संकेत नहीं था.
आज क्या हो सकता है-सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है, इसलिए वोलाटिलिटी रहेगी.आमतौर पर मंगलवार को मार्केट रेंज-बाउंड रहता है, इसलिए आज भी दिनभर इंडेक्स एक दायरे में घूम सकता है.

कल शाम पीएम मोदी की अगुवाई में हुई मीटिंग से संकेत मिले हैं कि GST कटौती पर चर्चा तेज़ है. लेकिन जब तक ये लागू नहीं होती, लोग खरीदारी रोक सकते हैं और कंजंप्शन डेटा पर असर पड़ सकता है.
ग्लोबल मोर्चे पर ट्रंप-पुतिन-जेलेंस्की की संभावित मीटिंग से रूस-यूक्रेन युद्ध पर नया मोड़ आ सकता है. इसका असर ग्लोबल मार्केट्स पर भी देखने को मिलेगा.
निवेशक (Investors) के लिए रणनीति
गिरावट में खरीदें, खासकर कंजंप्शन सेक्टर के स्टॉक्स.हीरो मोटोकॉर्प जैसे शेयर हर गिरावट पर मजबूत खरीदारी का उदाहरण बने हैं.सरकार लगातार कंजंप्शन को बढ़ाने वाली पॉलिसी पर काम कर रही है—बजट, RBI की दर कटौती और अब GST कटौती. ऐसे में कंजंप्शन बास्केट अच्छे रिटर्न देने की स्थिति में है.

ट्रेडर्स (Traders) के लिए रणनीति
निफ्टी 24,800-25,000 की रेंज में है. जब तक ये ब्रेक न हो, बड़े ट्रेड से बचें.पहला रजिस्टेंस: 25,000-25,050, बड़ा रजिस्टेंस: 25,150-25,200
पहला सपोर्ट: 24,800-24,850, बड़ा सपोर्ट: 24,700-24,750
पहले घंटे की चाल पर नज़र रखें, ओपनिंग के बाद ही अगला कदम तय करें.
बैंक निफ्टी की रणनीति
पहला सपोर्ट: 55,500-55,700
बड़ा सपोर्ट: 55,000-55,200
पहला रजिस्टेंस: 55,800-56,000
बड़ा रजिस्टेंस: 56,000-56,200
यहां भी पहले घंटे का इंतजार करें, तभी सही दिशा साफ होगी.
बॉटमलाइन
निवेशक: लंबी रणनीति अपनाएं और मजबूत व कंजंप्शन सेक्टर के शेयर चुनें.
ट्रेडर: दोनों तरफ मौके हैं, जैसे ही रेंज ब्रेक होगी, बड़ा मूव देखने को मिलेगा.
रोज़ाना के सपोर्ट-रजिस्टेंस लेवल और पॉलिसी अपडेट्स पर पूरा ध्यान बनाए रखना ही स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की कुंजी है.

Source: CNBC