Editor’s Take: शेयर बाजार के लिए आज फैसला का दिन, नतीजों और FIIs की चाल पर टिकी निफ्टी की दिशा

Editor’s Take: आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद अहम है. निफ्टी की चाल तीन बड़ी कंपनियों HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के तिमाही नतीजों पर बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज से बाजार को नई दिशा मिल सकती है या तो निफ्टी में 500 अंकों की जोरदार तेजी दिखेगी या फिर बड़ी गिरावट की आशंका है.
तकनीकी स्तरों पर दबाव

पिछले शुक्रवार को बाजार का प्राइस पैटर्न कमजोर रहा और निफ्टी 10 और 20 DEMA के साथ 25,000 के नीचे बंद हुआ. अब 24,850–24,900 का स्तर बाजार के लिए “मेक या ब्रेक” जोन बन गया है, क्योंकि यहीं पर 50 DEMA और 10-सप्ताह EMA स्थित हैं.
HDFC बैंक: नतीजे मिले-जुले
HDFC बैंक ने अपनी सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल में हिस्सेदारी बेचकर ₹9,000 करोड़ जुटाए, जिसे उसने प्रोविजनिंग में इस्तेमाल किया. हालांकि, एडजस्टेड ऑपरेटिंग मुनाफा और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) अनुमान से बेहतर रही है.
लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) थोड़ी कमजोर पड़ी, जो निवेशकों के लिए चिंता का कारण हो सकती है. शुक्रवार को बैंक में तेज शॉर्टिंग देखने को मिली, और अब यह टेक्निकल सपोर्ट के करीब है. अगर किसी बड़े FII की दिलचस्पी दिखती है तो शॉर्ट कवरिंग से उछाल आ सकता है.
ICICI बैंक: दमदार नतीजे, लेकिन महंगा वैल्यूएशन
ICICI बैंक, जिसे बैंकिंग सेक्टर का ‘कोहिनूर’ कहा जाता है, ने फिर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके नेट प्रॉफिट में 8% की बढ़ोतरी हुई है.
NIM 4.34% (अनुमान: 4.23%) रहा है. कंपनी की एसेट क्वालिटी स्थिर है हालांकि, इसका वैल्यूएशन पहले से काफी ऊंचा है, जिससे नए निवेशक खरीदारी से पहले सोच सकते हैं.

RIL के स्थिर नतीजे, भविष्य के लिए उम्मीदें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे अपेक्षानुसार रहे कोई बड़ा सरप्राइज नहीं, लेकिन कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. न्यू एनर्जी और टेलीकॉम बिजनेस भविष्य में ग्रोथ की बड़ी कहानियां बन सकती हैं. ब्रोकरेज हाउसेज जैसे MOSL और Morgan Stanley रिलायंस पर पॉजिटिव हैं. इसका टारगेट प्राइस ₹1617 से ₹1700 तक बताया गया है.
बाजार का मूड और रणनीति
FIIs की तरफ से शॉर्टिंग अभी भी जारी है, खासकर बैंकिंग फ्यूचर्स में. विप्रो के अच्छे नतीजे और ADR में तेजी के चलते IT सेक्टर को आज कुछ सहारा मिल सकता है.
एक्सिस बैंक से मिले संकेतों के चलते बैंक निफ्टी थोड़ा दबाव में रह सकता है. बाजार में स्थिरता तभी लौटेगी जब निफ्टी 25,300 के ऊपर ठहरेगा.
निफ्टी रणनीति

  • सपोर्ट जोन: 24,900–24,950
  • अहम सपोर्ट: 24,850 (50 DEMA)
  • रजिस्टेंस जोन: 25,050–25,150
  • प्रमुख रजिस्टेंस: 25,200–25,250 (10-20 DEMA)

आज के लिए सलाह
पहले घंटे के मूवमेंट पर नजर रखें. जल्दबाज़ी में ट्रेड ना लें. कोई भी पोजिशन (लॉन्ग या शॉर्ट) लेने से पहले हेजिंग जरूर करें.
बैंक निफ्टी रणनीति

  • सपोर्ट: 55,800–55,900
  • ट्रेंड निगेटिव
  • रजिस्टेंस: 56,800 के ऊपर अगर टिके तो तेजी संभव
  • आज का लो और हाई इस हफ्ते की रेंज सेट करेंगे

आज का निचोड़
HDFC, ICICI और RIL के नतीजे, साथ ही FIIs की चाल मिलकर आज निफ्टी की दिशा तय करेंगे. बाजार में उतार-चढ़ाव ज्यादा रह सकता है. ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों दोनों को सतर्कता के साथ कदम उठाना चाहिए. आज रुकना भी एक रणनीतिक ट्रेड हो सकता है.

Source: CNBC