Editor’s Take: “यही रात अंतिम, यही रात भारी” – सोमवार को तय होगी निफ्टी की किस्मत!

आज की रात और सोमवार का दिन, निफ्टी के लिए वो मोड़ हो सकता है जहां से या तो नई ऊंचाइयों की उड़ान होगी या फिर गहराई की गिरावट. निफ्टी के बड़े खिलाड़ी पर सबकी निगाहें है. HDFC बैंक (13.19%) + ICICI बैंक (8.91%) + RIL (8.79%) = निफ्टी का लगभग 31% हिस्सा है. और इन तीनों के नतीजे सोमवार को बाजार में रिएक्ट होंगे.मतलब ये कि अगर इन तीनों के नतीजे अच्छे आते हैं, तो निफ्टी 500 अंकों की रैली के साथ 25,750 तक पहुंच सकता है. लेकिन अगर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो 24,750 तक की गिरावट भी मुमकिन है.

20 DEMA बना युद्धभूमि
20 DEMA निफ्टी के लिए बना है Make or Break Zone है. पिछले दो दिन से निफ्टी इसी लेवल के आस-पास अटका है. अगर इसे पार किया तो तेजी की शॉर्ट कवरिंग रैली आ सकती है.वरना गिरावट तेज हो सकती है.
ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, लेकिन FII फिर बिकवाली में है-

FIIs ने कैश मार्केट में ₹3,700 करोड़ और फ्यूचर्स में ₹3,500 करोड़ की बिकवाली की है. FIIsअब तक जुलाई सीरीज में 1 लाख शॉर्ट्स जोड़ चुके हैं.लेकिन अमेरिका से अच्छे मैक्रो डेटा की वजह से कल वहां तेजी रही.US रिटेल सेल्स और जॉबलेस क्लेम्स मजबूत आए है.

आज की रणनीति क्या हो?
आज किसी भी पोजिशन में Hedge करके चलें.लॉन्ग हैं तो पुट खरीदें, शॉर्ट हैं तो कॉल से हेज करें.पहले 30 मिनट कोई बड़ा मूव मुश्किल है.पहले घंटे 25,000–25,250 की बेसिक रेंज में ट्रेड होगा.दोपहर के बाद बड़ा मूव संभव

स्तर सपोर्ट रजिस्टेंस
पहला 25,000–25,050 25,200–25,250
बड़ा 24,900–24,950 25,300–25,350

किन शेयरों पर ध्यान दें-
Wipro के ADR में 3.5% उछाल, आज शेयर चलना चाहिए.HDFC AMC नतीजों के बाद भी चला, ऐसे ही स्टॉक्स में रहिए.Axis Bank अंडरपरफॉर्मर है, सबकुछ भाव में है
अंतिम बात
आज का दिन ट्रेडिंग के लिए है, निवेश के लिए नहीं.जो भी करें, सोमवार की नतीजों को ध्यान में रखते हुए पोजिशन हेज जरूर करें.और याद रखिए – अगर नतीजे दमदार आए तो रैली बड़ी होगी, और SL छोटा है.
“यही रात अंतिम, यही रात भारी” — बाजार का सबसे बड़ा इम्तिहान अब कुछ घंटों दूर है.

Source: CNBC