Editor’s Take: बाजार बिल्कुल भी कमजोर नहीं है, लेकिन…

बाजार अब भी एक रेंज में ही है.  जब तक 25,350 के नीचे या 25,650 के ऊपर बंद न हों, रेंज बरकरार है. लेकिन 3 दिनों की गिरावट या कंसोलिडेशन से मूविंग एवरेज ऊपर आ गए हैं. 10 DEMA 25,350 पर और 20 DEMA 25,200 पर है. किसी भी बढ़ते मार्केट में 20 DEMA तक की करेक्शन हो सकती है. ऐसी करेक्शन खरीदारी का बढ़िया मौका होती है.

अगर 20 DEMA टूटता है तो ट्रेंड बदल जाता है.अभी तक यह ट्रेंड रिवर्सल नहीं है, बस थोड़ी मुनाफावसूली है. रणनीति वही है: गिरावट में month end calls खरीदें.अगर निफ्टी 20 DEMA को तोड़ता है, तो वह ट्रेड खत्म हो जाएगी.
तकनीकी नजरिया (Technical View)?

बाजार अभी भी 25,350 से 25,650 के बीच की रेंज में है. जब तक इस रेंज के बाहर क्लोजिंग नहीं मिलती, बाजार इसी दायरे में रहेगा.पिछले 3 दिनों की हल्की गिरावट और कंसोलिडेशन से मूविंग एवरेज (DEMA) ऊपर आ गए हैं
10 DEMA: 25,350
20 DEMA: 25,200
किसी भी तेजी के बाजार में 20 DEMA तक गिरावट आना स्वाभाविक है और ये गिरावट अक्सर खरीदारी का मौका देती है.
अगर 20 DEMA यानी 25,200 टूटता है, तब ट्रेंड बदल सकता है — यानी फिर गिरावट लंबी हो सकती है. लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं दिख रहा है.

बाजार कमजोर नहीं है — ऑटो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स में रफ्तार बनी हुई है.डिफेंस और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी जोश देखा गया — यानी लीडर स्टॉक्स बाजार को सहारा दे रहे हैं.ट्रेडर्स ने पिछली रैली में अच्छा पैसा बनाया और अब ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बैठे हैं.
फीलिंग अब भी ब्रेकआउट की तरफ है. लेकिन सारा दारोमदार अब Q1 नतीजों (Earnings Season) पर टिका है. अगर नतीजे खराब आते हैं, तो बाजार गिर सकता है.

स्तर विवरण
पहला रजिस्टेंस 25,450 – 25,550
बड़ा रजिस्टेंस 25,550 – 25,650
अहम सपोर्ट 25,300 – 25,350
बड़ा सपोर्ट 25,150 – 25,200

रणनीति:
जब तक 25,200 न टूटे, गिरावट में खरीदारी करें.अगर निफ्टी 25,650 पार करता है, तो ब्रेकआउट रैली शुरू हो सकती है.लेकिन 25,200 के नीचे बंद होता है तो सावधानी जरूरी है.
निफ्टी बैंक की रणनीति क्या-कल का क्लोजिंग 56,800 (10 DEMA) पर हुआ है.अगला बड़ा सपोर्ट 56,500 (20 DEMA) है.

स्तर विवरण
SL के साथ खरीदारी का मौका 56,400 का SL रखें
पहला रजिस्टेंस 56,850 – 56,950
बड़ा रजिस्टेंस 57,000 – 57,200

अगर बैंक निफ्टी 56,500 के पास आता है, तो SL लगाकर खरीदें.लेकिन अगर 57,200 पार करता है, तो रफ्तार तेज हो सकती है.
कुल मिलाकर-बाजार भले ही रेंज में हो, लेकिन ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है. गिरावट में खरीदारी करें, लेकिन Q1 के नतीजों पर नजर रखें — वहीं से अगला बड़ा मूव आएगा. इस समय ट्रेडरों के लिए सबसे बढ़िया रणनीति है — रेंज को ट्रेड करें और ब्रेकआउट मूव के लिए तैयार रहें।
स्मार्ट ट्रेडिंग = इंतजार + अनुशासन + सही SL.

Source: CNBC