Editor’s Take: बाजार थोड़ा थका जरूर, लेकिन रुका नहीं है

Editor’s Take: शेयर बाजार ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी दिखाई है, खासकर 1000 अंकों की रैली के बाद थोड़ा सुस्ताना स्वाभाविक है. पिछले दो दिनों से बाजार में मामूली गिरावट या कंसोलिडेशन देखने को मिला है, इसे हम स्वस्थ संकेत कह सकते हैं. बैंक निफ्टी ने कल भी नए शिखर पर बंद होकर बाजार की मजबूती को को बताया है.

टेक्निकल अप्रोच से जब तक निफ्टी अपने 10 और 20-दिन के DEMA (डबल एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेंड मजबूत माना जाएगा. फिलहाल यह जोन 25,150 से 25,350 के बीच है, जो निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा अवसर प्रदान करता है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि निफ्टी इसी जोन तक जाएगा, बल्कि हो सकता है कि इससे पहले ही एक और रैली शुरू हो जाए.
बाजार में कौन सा वक्त?

बाजार में इस समय क्लासिकल सेक्टर रोटेशन चल रहा है, जहां IT और बैंकिंग सेक्टर के बीच दिन के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. रिलायंस और HDFC बैंक जैसे बड़े शेयर लीडरशिप के संकेत दे रहे हैं. इस बाजार में हर छोटी-बड़ी गिरावट पर सावधानीपूर्वक कॉल ऑप्शंस लेना फायदेमंद रहेगा.

आज के बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ संबंधी बयान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ डील को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा, ऑटोमोबाइल सेक्टर के बिक्री आंकड़े भी निवेशकों की नजर में रहेंगे, जहां मारुति की बिक्री थोड़ी कमजोर दिख रही है.
क्या हो खरीददारी का जोन?
निफ्टी के लिए टेक्निकल लेवल्स की बात करें तो पहला रजिस्टेंस 25,550-25,600 और बड़ा रजिस्टेंस 25,650-25,700 का है. सपोर्ट 25,475-25,525 और बड़ा सपोर्ट 25,350-25,450 पर है. खरीदारी का जोन 25,475-25,550 के बीच है, जबकि बिकवाली का जोन 25,600-25,650 के आसपास माना जा रहा है. 25,700 के ऊपर ही बड़ी रैली की संभावना है.
निफ्टी बैंक इंडेक्स सबसे मजबूत स्थिति में है और यह ‘Buy on dips’ इंडेक्स है. गिरावट में खरीदारी करना बेहतर रणनीति साबित हो रही है. 57,000 तक की हर गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशें और लॉन्ग ट्रेड के लिए 56,800 पर सख्त स्टॉप लॉस रखें. 57,650 के ऊपर 58,000 तेजी से आ सकता है.
संक्षेप में, बाजार थोड़ा समय लेकर खुद को समेट रहा है, जो आने वाली बड़ी रैलियों के लिए जरूरी होता है. निवेशक धैर्य रखें और टेक्निकल लेवल्स पर नजर बनाए रखें. बाजार का बड़ा टेक्सचर अभी भी गिरावट में खरीदारी का है, जो सकारात्मक संकेत है.

Source: CNBC