Editor’s Take: बाजार को आखिर क्या हुआ? पिछले 5 दिन में निफ्टी कुल मिलाकर 49 अंक गिरा

बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव कुछ ऐसा रहा कि ना बुलिश ट्रेडर्स खुश हो पा रहे हैं और ना ही बियरिश. निफ्टी पांच दिन में कभी 150 अंक चढ़ा, तो कभी 150 अंक गिरा. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर बाजार को हुआ क्या है. और आगे का रास्ता कैसा रहेगा.

बाजार की चाल समझिए
निफ्टी मूवमेंट – पिछले पांच दिन
18 जुलाई: 143 अंक गिरा

21 जुलाई: 122 अंक चढ़ा
22 जुलाई: 30 अंक गिरा
23 जुलाई: 159 अंक चढ़ा
24 जुलाई: 158 अंक गिरा
नेट मूवमेंट: कुल मिलाकर निफ्टी 49 अंक गिरा
ये क्या बताता है
बाजार में कोई दिशा नहीं है.दोनों ओर के ट्रेडर्स फंसे हुए हैं.वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा है.आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 100 अंक गिरा, जबकि कोई नई निगेटिव खबर नहीं आई.कल की गिरावट को नतीजों का असर मान सकते हैं.लेकिन आज के प्री-ओपन संकेत थोड़ा अजीब हैं.शायद बजाज फाइनेंस की निगेटिव रिपोर्ट्स और मैनेजमेंट कमेंट्री से डर बना है
FIIs की बिकवाली भी अब उतनी बड़ी नहीं रही-टिकर (प्राइस मूवमेंट) ही सबसे बड़ा इशारा दे रहा है.
बाजार अभी 24,850 से 25,250 के बीच फंसा हुआ है
आज के बड़े संकेत
बजाज फाइनेंस का प्राइस एक्शन सबसे अहम रहेगा.अगर इसमें तेज गिरावट होती है तो निफ्टी और दबेगा.बजाज फाइनेंस जैसे भारी स्टॉक्स में निराशा की कोई जगह नहीं होती.आज से मंथली एक्सपायरी साइकल की शुरुआत भी हो गई है.
अगले शुक्रवार (1 अगस्त) को ट्रेड डील की डेडलाइन है
आज आएंगे ये नतीजे
CIPLA
BAJAJ FINSERV
SHRIRAM FINANCE
BANK OF BARODA

HFCL
LAURUS LAB
PETRONET LNG
POONAWALA FINCORP
SBI CARD
SAIL
TATA CHEMICALS
बाजार की बड़ी चिंता: ट्रेंड गायब है-अभी सिर्फ वोलैटिलिटी है, ट्रेंड नहीं.मार्केट हर दिन दोनों तरफ का ट्रेड फंसा रहा है.क्या बाजार ट्रेड डील को लेकर नर्वस है?1 अगस्त से पहले डील हो ये जरूरी नहीं.लेकिन डील होगी, इसमें किसी को शक नहीं.इस बीच बाजार थोड़ा घबराया हुआ दिख रहा है.
इंफोसिस की गाइडेंस, नेस्ले-कोलगेट के नतीजे, और रिलायंस की कमजोरी है. सबने मिलकर सेंटिमेंट को बिगाड़ दिया है.बैंक और ऑटो थोड़ा सपोर्ट दे रहे हैं लेकिन काफी नहीं है.बाजार को अब एक बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर चाहिए-लेकिन अभी वह ट्रिगर दिखाई नहीं दे रहा
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट: 24,900 से 24,950
बड़ा सपोर्ट: 24,850
अगर 24,850 टूटे, तो अगला सपोर्ट सीधे 24,700 पर
पहला रेजिस्टेंस: 25,100 से 25,150
बड़ा रेजिस्टेंस: 25,200 से 25,250
टिकाऊ तेजी के लिए 25,250 के ऊपर निकलना जरूरी है
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी अब भी सबसे मजबूत इंडेक्स है
लॉन्ग करना है तो बैंक निफ्टी बेहतर
शॉर्ट करना है तो निफ्टी पर करें
खरीदारी का अच्छा जोन: 56,800 से 57,000
स्टॉप लॉस: 56,500
पहला रेजिस्टेंस: 57,200 से 57,400
बड़ा रेजिस्टेंस: 57,500 से 57,600
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC