अब तक का बाजार का मूड: टेक्सचर पॉजिटिव
बाजार में 10 और 20 DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) अब भी बना हुआ है, जिससे संकेत मिलते हैं कि ट्रेंड पॉजिटिव है.बैंक निफ्टी ने लो से 400 अंकों की रिकवरी दिखाई, जिससे साफ है कि गिरावट में खरीदारी करने वालों को अच्छा फायदा मिल रहा है.बाजार जब तक 20 DEMA से ऊपर है, शॉर्ट सेलिंग (गिरावट पर दांव लगाना) करने का रिस्क नहीं लेना चाहिए.हर गिरावट पर खरीदारी हो रही है, और सिर्फ 1 घंटे में बाजार फिर से संभल जा रहा है.
अब नजर नतीजों पर होगी
Q1 नतीजों का सीज़न अब शुरू होने वाला है.अब तक जो तिमाही अपडेट्स आए हैं, उनमें ‘Wow फैक्टर’ नहीं दिखा है.लेकिन अगर कंपनियों के नतीजे अच्छे आते हैं, तो जुलाई-सितंबर में बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकता है.
संकेतों से राहत
ट्रंप की 9 जुलाई वाली टैरिफ डेडलाइन अब मायने नहीं रखती, क्योंकि अमेरिका ने इसे बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया है.भारत और अमेरिका के बीच डील बनने की संभावना मजबूत है.डॉलर इंडेक्स 97 के आसपास और ब्रेंट क्रूड $68 से नीचे है — ये बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत हैं.FII की बिकवाली चिंता की बात तो है, लेकिन आंकड़े बहुत ज्यादा नहीं बढ़े हैं.
क्या हो रणनीति
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए:-दोनों ओर मौके हैं — गिरावट में खरीदें और रेजिस्टेंस पर बेचें.
पोजीशनल ट्रेडिंग के लिए:-जब तक 20 DEMA बना हुआ है, हर गिरावट में खरीदारी करें.चुनिंदा मजबूत शेयरों में टिके रहने पर बड़ा मुनाफा मिल सकता है.
सेक्टर्स और स्टॉक्स पर फोकस
बैंक निफ्टी अब एक अहम मोड़ पर है. शुक्रवार का लो स्तर बहुत ही महत्वपूर्ण बन गया है.निफ्टी IT में दोबारा मजबूती दिख रही है.टेक्सटाइल शेयरों पर नजर रखें, क्योंकि अमेरिका-भारत डील की उम्मीद से इनमें रैली आ सकती है.ओवरवैल्यूड शेयरों में जोखिम है — जैसे कि शुक्रवार को Trent में अचानक गिरावट दिखी.
रणनीति | स्तर |
पहला सपोर्ट | 25,300–25,350 (10 DEMA) |
बड़ा सपोर्ट | 25,200–25,250 (20 DEMA) |
पहला रजिस्टेंस | 25,500–25,600 |
बड़ा रजिस्टेंस | 25,600–25,700 |
खरीदारी जोन | 25,350–25,425 (SL: 25,250) |
बिकवाली जोन | 25,550–25,600 पर फेल हो तो बेचें (SL: 25,650) |
बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी
पहला सपोर्ट: 56,800-56,900 (10 DEMA)
बड़ा सपोर्ट: 56,500-56,600 (20 DEMA)
पहला रजिस्टेंस: 57,300-57,400
बड़ा रजिस्टेंस: 57,500-57,600
खरीदारी जोन: 56,700-56,800 स्टॉप लॉस 56,500
57,400 पार ना हो पाए तो बेचें, स्टॉप लॉस 57,550
बाजार फिलहाल गिरावट में खरीदारी के रुख को रिवॉर्ड कर रहा है. जब तक टेक्निकल सपोर्ट लेवल्स सुरक्षित हैं, गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद हो सकती है. लेकिन इस हफ्ते से शुरू हो रहे Q1 नतीजे अब असली ट्रेंड तय करेंगे.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC