कंपनियों के नतीजे अब बाजार को मजबूती दे रहे हैं-लगातार अच्छे कॉरपोरेट नतीजे बाजार का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं.इंफोसिस और कोफोर्ज के नतीजे शानदार रहे.टाटा कंज्यूमर ने अच्छी आमदनी दिखाई, मगर मार्जिन में हल्का दबाव.कजारिया सिरेमिक्स ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.अगर ऐसे ही 3-4 और अच्छे दिन मिले, तो मोमेंटम और तेज़ हो सकता है.
आज के रिजल्ट्स पर नज़र रखें- BAJAJ FINANCE, NESTLE, SBI LIFE
ACC, APL Apollo, Canara Bank, CG Power
Cyient, Indian Bank, IEX, KFin Tech, Phoenix Mills
Mphasis, REC, Supreme Industries
Infosys: अच्छे नतीजे, लेकिन ADR क्यों नहीं भागा-नतीजे अच्छे हैं, लेकिन guidance में दम नहीं दिखा.0-3% से गाइडेंस को 1-3% किया — यानी nominal अपसाइड.असली मायने upper band (3%) के हैं, lower band को बाजार सीरियसली नहीं लेता.
बाजार की सोच क्या है-FIIs के शॉर्ट्स को अब कोई फॉलो-थ्रू नहीं मिल रहा.24,882 अब एक मजबूत बॉटम की तरह काम कर रहा है.अब धीरे-धीरे बाजार नए हाई की ओर बढ़ सकता है.निफ्टी बैंक इस सीरीज में नया शिखर बना सकता है.निफ्टी IT की गिरावट भी अब थमती दिख रही है.अगर इंडिया-US ट्रेड डील हो गई, तो यह ट्रिगर एक बड़ा ‘बोनस’ होगा.अब समय है स्टॉक्स को earnings + commentary के आधार पर चुनने का.कमजोर नतीजों पर साफ रहिए.जहां commentary मजबूत है, वहां गिरावट में खरीदारी कीजिए.Paytm की रिकवरी इसका ताज़ा उदाहरण है.
निफ्टी रणनीति-Support Zone: 25,000–25,050 (निकटतम), 24,850–24,950 (50 DEMA).Resistance Zone: 25,250–25,350 → इसके ऊपर शॉर्ट-कवरिंग तेज़ होगी.छोटे SL के साथ दोनों ओर तैयार रहें — ट्रेड प्री-प्लान्ड नहीं चलेगी.
तारीख | हाई | लो |
---|---|---|
21 जुलाई | 25,111 | 24,882 |
22 जुलाई | 25,182 | 25,035 |
23 जुलाई | 25,233 | 25,085 |
निफ्टी बैंक रणनीति-Trend सबसे स्ट्रॉन्ग यहीं पर है.गिरावट में खरीदें, SL रखें: 56,500-Resistance Zone: 57,100–57,300 है. 57,300 के ऊपर All Time High test हो सकता है.फिलहाल कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं बन रहा.
अब बाजार में मूवमेंट धीरे-धीरे स्टॉक-स्पेसिफिक हो रहा है. जहां earnings मजबूत हैं, वहीं टिकेगा पैसा. इसलिए सेक्टर-सेक्टर और स्टॉक-टू-स्टॉक फ़िल्टर करते चलिए.Momentum बना है, Strategy पक्की होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें.
Source: CNBC