निफ्टी की चाल: न रिपब्लिक, न डिक्लेरेशन!
देखिए, कल निफ्टी का हाई और लो बिल्कुल परसों जैसा ही रहा. यानी ना ऊपर ना नीचे, वहीं-वहीं चक्कर काट रहा है.
निफ्टी की बेसिक रेंज है 25,350 से 25,650 — और ज़्यादातर समय हम 25,500 के आस-पास ही बैठे रहते हैं.
बड़ा मूव तभी आएगा जब ये रेंज टूटेगी, यानी अगर निफ्टी 25,350 के नीचे या 25,650 के ऊपर निकलता है.
आज के दो बड़े ट्रिगर: TCS और ट्रेड डील
TCS के रिज़ल्ट आज हैं, जिससे बाजार को एक ताज़ा ट्रिगर मिल सकता है.लेकिन सच कहें तो TCS से कोई बड़ी उम्मीद नहीं है. शायद हलचल हो, लेकिन जोरदार नहीं.दूसरा ट्रिगर है – भारत और अमेरिका की ट्रेड डील का ऐलान कब होगा?
बाजार बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा है.
FIIs का रुख: कैश में नरम, फ्यूचर्स में सख्त
कल FIIs ने कैश मार्केट में थोड़ी खरीदारी की, बिकवाली थोड़ी रुकी है.लेकिन फ्यूचर्स में उनका मूड अभी भी शॉर्ट साइड का है — नेट शॉर्ट्स फिर से 75,000 कॉन्ट्रैक्ट के पार पहुंच गए हैं.
टेक्निकल तस्वीर: ट्रेंड अभी पॉजिटिव है
कंसोलिडेशन के चलते निफ्टी का 10 DEMA अब 25,400 और 20 DEMA 25,285 तक ऊपर आ गया है.जब तक निफ्टी इस ज़ोन से ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा.गिरावट आए तो मंथली कॉल्स में एंट्री ले सकते हैं, रैली मिले तो मुनाफा बुक करें.
लेवल | भूमिका |
25,425 | पहला सपोर्ट (पिछले दो दिन का लो) |
25,350 | बड़ा सपोर्ट (ऑप्शन बेस) |
25,550 | पहला रेजिस्टेंस (पिछले दो दिन का हाई) |
25,650 | बड़ा रेजिस्टेंस (ऑप्शन बेस) |
जब तक निफ्टी इस 25,350-25,650 की रेंज में है, बेसिक ट्रेडिंग रखें. अगर आज की एक्सपायरी ट्रेंडिंग रहती है और रेंज टूटती है, तो बड़ा मूव बन सकता है.इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए सलाह है — दोनों साइड की तैयारी रखिए.
बैंक निफ्टी: मजबूती की पहचान
बैंक निफ्टी फिलहाल मजबूत इंडेक्स बना हुआ है.56,700 से 56,950 की गिरावट पर खरीदारी की रणनीति रखें.
Stop Loss: 56,500
ऊपर की ओर 57,400 से 57,500 पहला रेजिस्टेंस है.अगर ये भी पार हो गया, तो अगला लक्ष्य 57,700-57,800 तक खुल सकता है.
जिन्होंने पोजिशन ले रखी है, उनके लिए एडिटर की सलाह
निफ्टी होल्डर्स: जब तक 25,350 नहीं टूटता, पैनिक मत करें. गिरावट में कॉल्स खरीदें, और 25,650 पार हो तो टारगेट के साथ चलें.बैंक निफ्टी होल्डर्स: ये फिलहाल ‘बाय ऑन डिप्स’ वाला सेटअप है. 56,700-950 जोन का भरपूर इस्तेमाल करें.
इंट्राडे ट्रेडर्स: आज एक बाइनरी डे हो सकता है — या तो शांति या ज़ोरदार ब्रेकआउट. दोनों साइड की तैयारी करके चलें.
बाजार है थका हुआ, लेकिन ट्रिगर का इंतजार कर रहा है
आज की एक्सपायरी और TCS के रिज़ल्ट से अगर कोई हलचल होती है, तो बाजार इस रेंज से बाहर निकल सकता है.लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता — ये 25,500 का ‘झूला’ यूं ही चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC