Editor’s Take: तय स्क्रिप्ट पर बाजार है- तीन दिन, एक जैसी कहानी, लेकिन अब…

बाजार बीते तीन दिन से एक जैसी स्क्रिप्ट पर चल रहा है.जब भी तेजी आती है, तीसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिलती है.कल निफ्टी ने lower low बनाया लेकिन क्लोजिंग पिछले दिन के लो से ऊपर रही. निफ्टी ने outside day पैटर्न बनाया — हाई परसों से ऊपर, लो परसों से नीचे.

लेकिन अब के लिए क्लोजिंग बेस्ड SL: 25,055. अगर 25,199 (कल का हाई) पार हो गया तो बड़ी रैली संभव है.
बाजार: ग्लोबल बनाम लोकल सिग्नल

ग्लोबल फ्रंट:
ट्रंप को टैरिफ मामले में अपील कोर्ट से समर्थन.
US-China ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं.
अमेरिका में महंगाई बढ़ने से ट्रेंड कन्फर्म नहीं.
लोकल संकेत मजबूत:
FIIs कैश मार्केट में लगातार खरीदार.भारी शॉर्ट पोजिशन बनी हुई, शॉर्ट कवरिंग से सपोर्ट मिल सकता है.आज sandwiched session, ट्रेंड डे बन सकता है.
ट्रेंड डे बनने के लिए:-25,200 के ऊपर या 25,000 के नीचे क्लियर ब्रेक ज़रूरी

स्तर विवरण
पहला सपोर्ट 25,050 – 25,100
बड़ा सपोर्ट 24,850 – 24,950
पहला रजिस्टेंस 25,150 – 25,200
बड़ा रजिस्टेंस 25,250 – 25,300

लॉन्ग ट्रेंड: जब तक निफ्टी 25,050 से ऊपर बंद हो
खरीदारी जोन: 24,950 – 25,050 (SL: 24,850)
बिकवाली (सिर्फ इंट्राडे): अगर 25,200 रिजेक्ट हो, SL: 25,250

स्तर विवरण
पहला सपोर्ट 56,500 – 56,600
अहम सपोर्ट 56,000 – 56,200
पहला रजिस्टेंस 56,800 – 56,850
बड़ा रजिस्टेंस 57,000 – 57,100

पोजिशनल लॉन्ग बना रहे,
इंट्राडे लॉन्ग नहीं, शॉर्ट में मौके मिल सकते हैं।
खरीदें जब:या तो 57,100 पार हो जाए.या फिर 56,500 मजबूती से होल्ड करे
सेक्टर रोटेशन का दौर
निफ्टी ऑल टाइम हाई से 1,000 अंक दूर है. हर दिन नया सेक्टर एक्टिव — कभी IT, कभी बैंकिंग, कभी FMCG. डे ट्रेडर्स को रोज सुबह 9:30 तक नई थीम मिल रही है.
निवेशकों के लिए रणनीति:
जब तक निफ्टी ब्रेक न करे, पोजिशनल लॉन्ग रहें.स्टॉप लॉस क्लोजिंग बेस पर एडजस्ट करते रहें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC