इसके बाद कहते हैं कि 1-2 साल का वक्त देंगे, लेकिन इस अनिश्चितता के बीच निवेशकों को 4 साल तक इस फैक्टर को झेलना होगा. भारत के साथ कोई ठोस डील का एलान अभी तक नहीं हुआ है, जो बाजार की अस्थिरता को और बढ़ाता है.
कैसी रहेगी बाजार की चाल
कल 3 बजे की चाल संभवत: सेंसेक्स की एक्सपायरी से जुड़ी थी. इस दौरान बाजार ने रेंज ब्रेकआउट का पहला संकेत दिया. पिछले 7 दिनों के कंसोलिडेशन के बाद 25,500 के ऊपर बंद होना एक पॉजिटिव संकेत है, लेकिन अभी भी निफ्टी 25,350-25,650 की रेंज में ही फंसा हुआ है. जब तक यह रेंज टूटती नहीं, बाजार में मजबूती या कमजोरी की पुष्टि नहीं हो सकती.
बैंक निफ्टी की जबरदस्त चाल
कल बैंक निफ्टी में सबसे शानदार चाल देखने को मिली. कोटक बैंक के अपडेट ने बैंक निफ्टी को मजबूती दी, वहीं SBI ने भी बड़ी चाल के संकेत दिए. यदि बैंक निफ्टी 58,000 के स्तर तक पहुंचता है, तो यह निफ्टी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव संकेत होगा. फिलहाल गिरावट में मंथली कॉल्स में खरीदारी करना सही रणनीति साबित हो रही है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए:
- पहला सपोर्ट: 25,400-25,450 (10 DEMA, कल का low)
- बड़ा सपोर्ट: 25,250-25,300 (20 DEMA)
- पहला रजिस्टेंस: 25,600-25,650 (ऑप्शंस जोन)
- बड़ा रजिस्टेंस: 25,650-25,700 (हाल के स्विंग highs)
- खरीदारी जोन: 25,425-25,475, स्टॉप लॉस: 25,350
- 25,600-25,650 के रिजेक्शन पर बेचें, स्टॉप लॉस: 25,700
बैंक निफ्टी के लिए:
खरीदारी का सबसे अच्छा जोन: 56,800-57,100, स्टॉप लॉस: 56,700
- पहला रजिस्टेंस: 57,400-57,500
- बड़ा रजिस्टेंस: 57,600-57,700
- फिलहाल कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं
शेयरों पर फोकस करें
इंट्रा-डे ट्रेडिंग में दोनों तरफ के मौके मौजूद हैं. कल HPCL और BPCL ने खुलते ही शानदार लॉन्ग ट्रेड दिए. गिरावट में मंथली कॉल्स की खरीदारी और बैंक निफ्टी की मजबूती से संकेत मिलता है कि बाजार में अवसर अभी भी हैं.
Source: CNBC