Editor’s Take: “अभी तो पार्टी शुरू हुई है!” – बैंकिंग लीड कर रहा है बुल रन

भारतीय शेयर बाजार में तेजी की नई लहर देखने को मिल रही है. शुक्रवार को RBI की नीतिगत घोषणाओं के बाद, बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों ने मजबूत ब्रेकआउट दिखाया और अब बाजार बुलिश मोड में आ चुका है.

क्या हुआ शुक्रवार को?
निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ
बैंक निफ्टी 56,200 के पार

FIIs ने 14,258 नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए – लेकिन अभी असली शॉर्ट कवरिंग बाकी है
इंडिया VIX 15 के नीचे – यानि डर घटा है
RBI की पॉलिसी ने दिल जीत लिया
रेपो रेट में 50 bps की कटौती
CRR में 100 bps की कटौती से ₹2.5 लाख करोड़ की लिक्विडिटी रिलीज
RBI और सरकार के बीच बेहतर तालमेल का संकेत
इसके उलट अमेरिका में ट्रम्प और फेड आपस में उलझे हुए हैं
बुल रन का अगला कदम – अब कहां जाना है बाजार को?
निफ्टी के लिए अगला टारगेट: 25,500 से 26,000
बैंक निफ्टी के लिए रास्ता खुला: 58,000 की ओर
अब बाजार की रणनीति है – “पिछले दिन का लो ही SL है, बाकी लॉन्ग बने रहो.”
बाजार की असली ताकत कहां है?
बैंकिंग सबसे मजबूत सेक्टर बना हुआ है
NBFCs, ऑटो और रियल एस्टेट में भी मजबूती देखने को मिल रही है

FIIs अभी भी 92,730 शॉर्ट्स में फंसे हैं – यानि कवरिंग अभी बाकी है
पूरे मई में बाजार ने रेंज के निचले लेवल को डिफेंड किया
ट्रेडिंग रणनीति – निफ्टी
अगला बड़ा रजिस्टेंस: 25,100–25,200
25,200 पार हुआ तो: 25,500 तक खुला रास्ता
सपोर्ट ज़ोन: 24,800–24,850
बड़ा सपोर्ट: 24,650–24,700
25,200 पार हो तो लॉन्ग पोजिशन और जोड़ें, गिरावट आए तो खरीदारी करें.
ट्रेडिंग रणनीति – बैंक निफ्टी
रजिस्टेंस जोन: 57,000–57,200 और 58,000
सपोर्ट जोन: 56,000–56,200
बड़ा सपोर्ट: 55,500–55,800
किसी भी गिरावट को खरीदारी का मौका मानें, लॉन्ग बने रहें.
अंत में – क्या याद रखें?
यह बाजार अब बुल मार्केट के फेज़ में है
करेक्शन आएंगे – लेकिन वो मौका होंगे
बड़ा पैसा बनाना है तो अब डरना नहीं, स्टॉप लॉस से ट्रेड कंट्रोल करें
इस बार बाजार को सिर्फ नतीजों का साथ चाहिए – अगर वो मिला, तो नया इतिहास बन सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC