अच्छी बात ये है कि घरेलू लिक्विडिटी मजबूत बनी हुई है. म्यूचुअल फंड्स का डेटा दिखाता है कि रिटेल निवेशक हर गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं. इसलिए मौजूदा बाजार में इंडेक्स से ज़्यादा स्टॉक चुनने की चालाकी ज़रूरी है.
अगर आप नए ट्रेडर हैं तो फिलहाल इंडेक्स में कोई बड़ी पोजीशन न लें. दोनों तरफ के छोटे-छोटे ट्रेड ही ठीक हैं, और वो भी बहुत सोच-समझकर.
आज की सबसे अहम खबरें
भारत में महंगाई बड़ी राहत-जुलाई की रिटेल महंगाई दर 2.10% से घटकर 1.55% (MoM) पर आ गई है — 8 साल का सबसे निचला स्तर.
खाद्य महंगाई -1.06% से घटकर -1.76%, सब्जियों में -20.69%, दालों में -13.76% की गिरावट.
ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में महंगाई घटी है.कोर CPI भी 4.4% से घटकर 4.1% पर आ गई है.
अमेरिका से भी राहत की खबर-US में रिटेल महंगाई 2.7% रही (अनुमान था 2.8%).लेकिन कोर महंगाई 3.1% पर रही, जो 6 महीने की ऊंचाई है.
ट्रेड डील पर अपडेट-US ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत के साथ कुछ बड़ी डील अब भी पेंडिंग हैं.अक्टूबर तक डील होने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन भारत का रुख अब भी थोड़ा सख्त बताया गया.
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
Jubilant Food
Muthoot Finance
BPCL
Samvardhan Motherson
United Spirits
Vishal Megamart
आज का सेशन: Sandwich Mode में ट्रेडिंग
आज बुधवार है, जो आमतौर पर ट्रेंडिंग सेशन के लिए जाना जाता है. लेकिन आज दो एक्सपायरी (मंगलवार और गुरुवार) के बीच फंसा हुआ सत्र है — यानी यह एक “सैंडविच सेशन” है.
आज का बाजार पहले घंटे में ट्रेंड सेट कर सकता है. इसलिए सुबह 10 बजे के बाद ही पोजिशन बनाना सही रहेगा.
इस बाजार में क्या करना है?
फिलहाल की सबसे बड़ी सलाह है: पैसा बचाना ही असली कमाई है.यह बाजार हर दिन आपको फंसाने की कोशिश कर रहा है. लॉन्ग लेकर गए तो नुकसान, शॉर्ट लेकर गए तो भी.
लेकिन स्टॉक-स्पेसिफिक ट्रेड्स में दम है.
Paytm: पिछले हफ्ते बताया था, आज मुनाफा बुक करने का मौका.PG Electroplast: अगर शॉर्ट में बने रहे तो अच्छा मुनाफा बना होगा.
अब जब रिजल्ट सीजन खत्म हो रहा है, तो बाजार का बुरा वक्त भी खत्म हो सकता है. अगर निफ्टी 24,100 के नीचे बंद होता है तभी मंदी मानी जाएगी. वरना 23,000–24,000 तक की गिरावट एक बेहतरीन निवेश मौका है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी: आज की रणनीति
NIFTY LEVELS
पहला रजिस्टेंस: 24,600–24,650 (Options Zone)
बड़ा रजिस्टेंस: 24,650–24,800 (10-20 DEMA)
पहला सपोर्ट: 24,450–24,500
बड़ा सपोर्ट: 24,350–24,400
सुबह पहले घंटे वेट करें — फिर देखें कि रैली टिक रही है या नहीं.
BANK NIFTY LEVELS
पहला रजिस्टेंस: 55,450–55,550
बड़ा रजिस्टेंस: 55,850–55,950
पहला सपोर्ट: 54,800–54,900
बड़ा सपोर्ट: 54,400–54,500
बैंक निफ्टी आज बेहद वोलैटाइल और मुश्किल दिख रहा है — इसलिए एक्सपर्ट्स इसमें ट्रेड से बचने की सलाह दे रहे हैं.
ट्रेडिंग के लिए आज का दिन स्टॉक आधारित होना चाहिए, इंडेक्स में नहीं. पहले घंटे बाजार को देखें — 10 बजे के बाद ही कोई ट्रेड लें. गिरावट के दौरान Paytm, PG Electroplast जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. अगर नया पैसा लगाना है तो 23,000–24,000 के बीच का हर डिप निवेश के लिए मौका हो सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC