Edior’s Take: निफ्टी के सामने 20 DEMA की चुनौती, अब क्या?

बाजार की चाल फिर उसी मोड़ पर है जहां से या तो नई रैली शुरू होती है, या फिर मायूसी लौटती है — और इस बार निर्णायक मोड़ है: 20 DEMA! लगातार तीन दिन से निफ्टी “higher high – higher low” बना रहा है — यानी टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी सपोर्टिव है.लेकिन पिछले दो दिन से 20 DEMA ही निफ्टी का हाई बन रहा है.20 DEMA यानी 20 दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज — ये एक make or break स्तर होता है.इसके ठीक ऊपर 25,275 का 10 DEMA है, और फिर आता है 25,350 का FIIs शॉर्ट्स वाला जोन.

अगर निफ्टी इन लेवल्स को पार करता है, तो फिर बुल्स गेम में पूरे जोश के साथ लौटेंगे और अगर नहीं, तो फिर कुछ दिनों की थकावट और साइडवेज़ चाल जारी रह सकती है.
आज बाजार के संकेत क्या हैं?

टेक महिंद्रा के नतीजों ने IT सेक्टर में नई जान डाल दी है.हमारा संकेत पिछले दो दिन से यही था — IT में बॉटम बन चुका है.टेक महिंद्रा आज निफ्टी का टॉप गेनर बन सकता है.एंजेल वन के नतीजे भी ठीक-ठाक रहे हैं.
बड़ा ट्रिगर अभी आएगा — HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे.अगर यहां पॉजिटिव सरप्राइज़ मिला तो फिर बाजार का ट्रेंड बदल सकता है.
ग्लोबल डर भी अब कम हो गया है — ब्रेंट क्रूड $69 के नीचे,और गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के बावजूद हम कल मजबूत रहे.

अब सवाल: निवेशक और ट्रेडर क्या करें?
निवेशकों के लिए:-हर 200 अंकों की गिरावट में निफ्टी ETF खरीदें.अगले 3 महीने Nifty IT ETF में SIP करें.मिडकैप–स्मॉलकैप में चुनिंदा शेयर लें.घरेलू इकोनॉमी से जुड़े स्टॉक्स में ओवरवेट रहें.
ट्रेडर्स के लिए-लॉन्ग पोजिशन में बने रहें.गिरावट आए तो पोजिशन जोड़ें, SL छोटा रखें.बैंक निफ्टी लॉन्ग करने के लिए ज्यादा मजबूत है.अगर 20 DEMA पार हो जाए तो निफ्टी में भी और लॉन्ग जोड़ें.FIIs की शॉर्ट्स रिकॉर्ड स्तर पर हैं — रैली आई तो बड़ी हो सकती है.

लेवल स्ट्रैटेजी
पहला रजिस्टेंस 25,250–25,300 (20 और 10 DEMA)
बड़ा रजिस्टेंस 25,350–25,400 (FII शॉर्ट जोन)
पहला सपोर्ट 25,150–25,200
बड़ा सपोर्ट 25,050–25,100
खरीदारी का जोन 25,150–25,200, SL: 25,088
शॉर्ट तभी करें जब 25,275 पार न हो पाए, SL: 25,325

अभी नजरिया लॉन्ग का है. SL छोटा है और अपसाइड बड़ी — यानी रिस्क-रिवॉर्ड फेवर में है.
बैंक निफ्टी पर रणनीति
57,400 पर रजिस्टेंस है — अगर ये पार हुआ तो नया स्विंग हाई बन सकता है.गिरावट आए तो 57,000 तक खरीदारी करें, SL: 56,800.बैंक निफ्टी की चाल निफ्टी से ज्यादा ताकतवर है.
अगर बाजार 20 DEMA पार कर गया — तो फिर इसे पकड़ना मुश्किल होगा. इसलिए समझदारी इसी में है कि गिरावट में खरीदे, स्टॉपलॉस छोटा रखें और नजरिया बड़ा.

Source: CNBC