अगर निफ्टी इन लेवल्स को पार करता है, तो फिर बुल्स गेम में पूरे जोश के साथ लौटेंगे और अगर नहीं, तो फिर कुछ दिनों की थकावट और साइडवेज़ चाल जारी रह सकती है.
आज बाजार के संकेत क्या हैं?
टेक महिंद्रा के नतीजों ने IT सेक्टर में नई जान डाल दी है.हमारा संकेत पिछले दो दिन से यही था — IT में बॉटम बन चुका है.टेक महिंद्रा आज निफ्टी का टॉप गेनर बन सकता है.एंजेल वन के नतीजे भी ठीक-ठाक रहे हैं.
बड़ा ट्रिगर अभी आएगा — HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे.अगर यहां पॉजिटिव सरप्राइज़ मिला तो फिर बाजार का ट्रेंड बदल सकता है.
ग्लोबल डर भी अब कम हो गया है — ब्रेंट क्रूड $69 के नीचे,और गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के बावजूद हम कल मजबूत रहे.
अब सवाल: निवेशक और ट्रेडर क्या करें?
निवेशकों के लिए:-हर 200 अंकों की गिरावट में निफ्टी ETF खरीदें.अगले 3 महीने Nifty IT ETF में SIP करें.मिडकैप–स्मॉलकैप में चुनिंदा शेयर लें.घरेलू इकोनॉमी से जुड़े स्टॉक्स में ओवरवेट रहें.
ट्रेडर्स के लिए-लॉन्ग पोजिशन में बने रहें.गिरावट आए तो पोजिशन जोड़ें, SL छोटा रखें.बैंक निफ्टी लॉन्ग करने के लिए ज्यादा मजबूत है.अगर 20 DEMA पार हो जाए तो निफ्टी में भी और लॉन्ग जोड़ें.FIIs की शॉर्ट्स रिकॉर्ड स्तर पर हैं — रैली आई तो बड़ी हो सकती है.
लेवल | स्ट्रैटेजी |
पहला रजिस्टेंस | 25,250–25,300 (20 और 10 DEMA) |
बड़ा रजिस्टेंस | 25,350–25,400 (FII शॉर्ट जोन) |
पहला सपोर्ट | 25,150–25,200 |
बड़ा सपोर्ट | 25,050–25,100 |
खरीदारी का जोन | 25,150–25,200, SL: 25,088 |
शॉर्ट तभी करें | जब 25,275 पार न हो पाए, SL: 25,325 |
अभी नजरिया लॉन्ग का है. SL छोटा है और अपसाइड बड़ी — यानी रिस्क-रिवॉर्ड फेवर में है.
बैंक निफ्टी पर रणनीति
57,400 पर रजिस्टेंस है — अगर ये पार हुआ तो नया स्विंग हाई बन सकता है.गिरावट आए तो 57,000 तक खरीदारी करें, SL: 56,800.बैंक निफ्टी की चाल निफ्टी से ज्यादा ताकतवर है.
अगर बाजार 20 DEMA पार कर गया — तो फिर इसे पकड़ना मुश्किल होगा. इसलिए समझदारी इसी में है कि गिरावट में खरीदे, स्टॉपलॉस छोटा रखें और नजरिया बड़ा.
Source: CNBC