Dr. Reddy’s Share: कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट- जानिए कहां किया 565 करोड़ रुपये का निवेश

डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories) ने रूस स्थित अपनी सब्सिडियरी DRL Russia में 565 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. इस निवेश के बदले कंपनी को DRL Russia में 45.19 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त होगी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा ”स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी DRL Russia में कंपनी ने 565.40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के बदले Dr. Reddy’s को DRL Russia में 45.19 फीसदी की इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त हुई है.” कंपनी के बोर्ड ने DRL Russia में इक्विटी निवेश के रूप में अधिकतम 600 करोड़ रुपये तक के फंड इन्फ्यूजन को मंज़ूरी दी थी. अब कंपनी ने 565 करोड़ रुपये की राशि का निवेश कर इसे कार्यान्वित कर दिया है.

यह निवेश DRL Russia की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है. वित्त वर्ष 2025 में DRL Russia का टर्नओवर 2347 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह निवेश एक रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन है क्योंकि DRL Russia कंपनी की स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. हालांकि इसके अतिरिक्त प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप की अन्य कंपनियों की इसमें कोई हिस्सेदारी या रुचि नहीं है.

DRL Russia के बारे में

DRL Russia रूस में रजिस्टर्ड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो वहां फार्मास्युटिकल दवाओं का डिस्ट्रीब्यूशन करती है. यह कदम Dr. Reddy’s की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.
Dr Reddy’s का शेयर शुक्रवार को 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 1,277.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 1,277.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC