DLF Share में निवेश को लेकर चल रही उलझन अब खत्म, विदेशी ब्रोकरेज CLSA ने दी साफ सलाह

नई दिल्ली: तेजी से बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था में रेशिडेंशियल सहित कॉरपोरेट ऑफिस और बिल्डिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिनकी पूर्ति रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियां कर रही है। जिस वजह से रियल एस्टेट कंपनियां आए दिन नए प्रोजेक्ट लॉन्च करती रहती हैं। इन्हीं में एक डीएलएफ कंपनी भी है। जो लगातार अपने सेक्टर में अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। कंपनी का शेयर भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न बना कर दे रहा है। मंगलवार के दिन शेयर 0.74% की तेजी के साथ 844 रु के भाव पर बंद हुआ है। शेयर आने वाले दिनों में 1000 रुपए के लेवल को भी क्रॉस कर सकता है। जी हां! ऐसा हम नहीं बाजार के टॉप ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है।


1025 रुपए का टारगेट छुएगा

CLSA जोकि हांगकांग की एक नामी ब्रोकरेज कंपनी है उसने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में डीएलएफ कंपनी के स्टॉक को सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट स्टॉक के तौर पर चुना है ब्रोकरेज ने डीएलएफ के शेयर पर ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग को दोहराते हुए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज CLSA ने फरवरी महीने में भी हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दे रखी थी। ब्रोकरेज ने डीएलएफ के शेयर पर 1025 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज के द्वारा डीएलएफ पर पहले 975 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया जा चुका है।

1– ब्रोकरेज CLSA की नजर में डीएलएफ कंपनी का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक बना हुआ है।
2– डीएलएफ कंपनी की ग्रोथ आउटलुक भविष्य के लिए मजबूत बना हुआ है।
3– ब्रोकरेज CLSA को डीएलएफ कंपनी के मजबूत गवर्नेंस पर पूरा भरोसा है।
4– डीएलएफ कंपनी ने प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जिसे ब्रोकरेज ने एक रणनीति के तहत लिया गया सही कदम बता रही है।
5– डीएलएफ कंपनी लगातार मांग के अनुसार ही प्रोजेक्ट को ही लांच कर रही है। जिस वजह से कंपनी को इक्विटी डाइल्यूशन का खतरा कम बना हुआ है।
6– ब्रोकरेज CLSA ने फाइनेंशियल ईयर 2026–28 के लिए कंपनी की प्री सेल्स अनुमान को 20-30% तक बढ़ा दिया है।
7– ब्रोकरेज का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में देखा जाए तो डीएलएफ कंपनी बाजार की दूसरी रियल एस्टेट कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।
8– डीएलएफ कंपनी ने हाल में ही लग्जरी प्रोजेक्ट डीएलएफ परिवाना नॉर्थ को लांच किया था जो कुछ ही हफ्तों में पूरी तरह से सेल हो गई थी। कंपनी की लगातार बढ़ती हुई बिक्री से इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ सकता है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times