Dixon Technologies शेयर में निवेश को लेकर दुविधा हैं? तो ब्रोकरेज बीएंडके सिक्योरिटीज की रिपोर्ट जरूर पढ़ें

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर की मशहूर कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 7 जुलाई दिन सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में 3% की तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आए हैं। आज की यह तेजी तब देखने को मिली है जब ब्रोकरेज बीएंडके सिक्योरिटीज की तरफ से डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर कवरेज करने की खबर आई है। बीएंडके सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए शेयर पर कवरेज शुरू की है साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस 18946 रुपए तय किया है। जो शेयर में 25 फ़ीसदी तक की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।

ब्रोकरेज B&K Securities ने Dixon Technologies (India) Ltd शेयर पर दिए इस पॉजिटिव रेटिंग और टारगेट प्राइस के पीछे क्या कारण है? आईए जानते हैं–

1– बीएंडके सिक्योरिटीज का कहना है कि भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ और ग्लोबल मोर्चे पर आउटसोर्सिंग के लिए खुल रहे मौके की वजह से डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी सबसे बड़ी लाभार्थी पाने वाली कंपनी होगी।

2– बीएंडके सिक्योरिटीज के अनुसार डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी खुद को इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज ओर इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी एक्सपेंशन कर रही है।
3– डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी खुद को तेजी के साथ आईटी हार्डवेयर सेगमेंट और मोबाइल सेगमेंट में स्केल अप कर रही है।
4– भारत के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग ट्रांसफॉर्मेशन थीम के नजरिये से डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी सबसे आगे खड़ी है। कंपनी के पास डॉमेस्टिक मार्केट सहित ग्लोबल लेवल पर आउटसोर्सिंग का बढ़िया अवसर है।
5– ब्रोकरेज के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2025 से 27 के बीच में डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 42% की सीएजीआर से बढ़ सकता है जबकि प्रॉफिट 69% से बढ़ सकता है।
6– डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ की प्रबल संभावना है इसके पीछे बड़ा कारण सरकार की पीएलआई स्कीम से लेकर के कंपनी का कुल ऐड्रेसेबल मार्केट बड़ा है। एक्सपोर्ट के लिए बढ़ती हुई संभावन लॉन्ग टर्म में ग्रोथ को बरकरार रख सकता हैं।

शेयर परफॉर्मेंस

डिक्सन टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो साल 2025 में शेयर में करीब 16% की गिरावट देखने को मिली है हालांकि 1 साल के नजरिए से यानी पिछले 12 महीने में शेयर के भाव में 22% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 22% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 7% और पिछले 1 सप्ताह में 2% का रिटर्न देखने को मिला है। कंपनी का मार्केट कैप 91,926 करोड़ रुपए है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times