Divi’s Laboratories के तिमाही नतीजे-प्रमुख आंकड़े (YoY तुलना): कंसॉलिडेटेड मुनाफा:-
₹430 करोड़ → बढ़कर हुआ ₹545 करोड़ रुपये आ गया है. लेकिन ब्रोकरेज अनुमान ₹628 करोड़ था. कंसॉलिडेटेड आय (Revenue):-₹2,118 करोड़ → बढ़कर हुई ₹2,410 करोड़ रुपये पर था जबकि अनुमान ₹2,523 करोड़ का था
EBITDA:-₹756 करोड़, जबकि अनुमान था ₹845 करोड़,EBITDA मार्जिन:-31.4% रहा, जो कि अनुमानित 33.5% से कम है.
क्या मतलब है इन नतीजों का-कंपनी की सालाना ग्रोथ ठीक रही, लेकिन बाजार की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई.मार्जिन प्रेशर और लागत नियंत्रण पर असर दिख रहा है.इन नतीजों के बाद स्टॉक पर थोड़ा दबाव बन सकता है, खासकर अगर broader market कमजोर हो
लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स पर भरोसा रख सकते हैं.लेकिन शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव की संभावना बढ़ गई है.बाजार अब आगे की कमेंट्री और मैनेजमेंट के आउटलुक पर नजर रखेगा — खासतौर पर API और कस्टम मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस पर
Divi’s Labs के तिमाही नतीजे साल-दर-साल बेहतर जरूर रहे, लेकिन अनुमान से कमज़ोर प्रदर्शन ने थोड़ी निराशा जरूर की है. अब निवेशकों की नजर रहेगी कंपनी के अगले तिमाहियों के गाइडेंस और मार्जिन रिकवरी पर.
Source: CNBC