Dividend Stocks: 4 जुलाई को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे 18 कंपनियों के स्टॉक, चेक करें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी यानी मार्च तिमाही के नतीजों के साथ कई कंपनियों ने डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इनमें से 18 कंपनियों की डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट नजदीक आ गई है। शुक्रवार, 4 जुलाई को उनके स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास संबंधित कंपनियों के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के पात्र होंगे।

डिविडेंड भुगतान शेयरधारकों को रिटर्न देने का एक अहम जरिया माना जाता है। यह खासतौर पर लॉन्ग टर्म निवेशकों को आकर्षित करता है, जो सिर्फ कैपिटल गेन के बजाय नियमित आय भी चाहते हैं। इसके अलावा, नियमित डिविडेंड से यह भी संकेत मिलता है कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और प्रबंधन को भविष्य की आय को लेकर भरोसा है।

ये कंपनियां दे रही हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड

इस लिस्ट में Tech Mahindra, Mahindra & Mahindra और Escorts Kubota जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वालों में शामिल हैं। Tech Mahindra ने प्रति शेयर ₹30 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो इस सूची में सबसे ज्यादा है। इसके बाद Mahindra & Mahindra ₹25.30 प्रति शेयर और Escorts Kubota ₹18 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है।

4 जुलाई को इन कंपनियों की डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

4 जुलाई 2025 को 18 कंपनियों की फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे घोषित डिविडेंड के हकदार होंगे। नीचे उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने मार्च तिमाही के साथ फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी:

कंपनी का नाम प्रति शेयर डिविडेंड
Navin Fluorine International ₹7
Thermax Ltd. ₹14
SKF India Ltd. ₹14.5
Bharat Forge Ltd. ₹6
Nestle India Ltd. ₹10
Tech Mahindra Ltd. ₹30
Escorts Kubota Ltd. ₹18
Biocon Ltd. ₹0.50
Mahindra & Mahindra Ltd. ₹25.30
Redington Ltd. ₹6.8
Axis Bank Ltd. ₹1
Sona BLW Precision Forgings Ltd. ₹1.60
Cyient Ltd. ₹14
Nippon Life India Asset Management ₹10
Petronet LNG Ltd. ₹3
Max Healthcare Institute Ltd. ₹1.50
Central Bank Of India ₹0.1875
AU Small Finance Bank Ltd. ₹1

 यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 15 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl