Dividend Stocks: 24 जुलाई को 16 कंपनियां, 74 रुपये का सबसे ज्यादा डिविडेंड, हो जाएंगी Ex-Dividend

अगर आप डिविडेंड पाने के इरादे से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, तो 24 जुलाई की तारीख पर खास नजर रखें. इस दिन Hero MotoCorp, UTI Asset Management, Radico Khaitan, Cholamandalam Finance, Crompton Greaves समेत 16 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं.

एक्स-डिविडेंड का मतलब-जब कोई कंपनी डिविडेंड देती है, तो उसका एक ‘Ex-Date’ तय किया जाता है.
इस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक उस डिविडेंड के हकदार नहीं होते. यानी अगर आप डिविडेंड पाना चाहते हैं तो आपको Ex-Date से एक दिन पहले तक शेयर खरीदना जरूरी है.

सबसे बड़ा डिविडेंड किसका है
UTI Asset Management Company – ₹74 प्रति शेयर है. इसमें ₹26 Final और ₹48 Special डिविडेंड शामिल है.Hero MotoCorp – ₹65 प्रति शेयर (Final Dividend FY25) है. TCPL Packaging, Fiem Industries, BirlaNu – ₹30 प्रति शेयर है. Paushak – ₹20 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

कंपनी का नाम डिविडेंड एक्स-डेट रिकॉर्ड डेट
Hero MotoCorp ₹65 24 जुलाई 24 जुलाई
UTI AMC (Final) ₹26 24 जुलाई 24 जुलाई
UTI AMC (Special) ₹48 24 जुलाई 24 जुलाई
TCPL Packaging ₹30 24 जुलाई 24 जुलाई
Fiem Industries ₹30 24 जुलाई 24 जुलाई
BirlaNu ₹30 24 जुलाई 24 जुलाई
Paushak ₹20 24 जुलाई 24 जुलाई
Radico Khaitan ₹4 24 जुलाई 24 जुलाई
Crompton Greaves ₹3 24 जुलाई 24 जुलाई
Hatsun Agro ₹6 (Interim) 24 जुलाई 24 जुलाई
IVP ₹1 24 जुलाई 24 जुलाई
Privi Specialty ₹5 24 जुलाई 24 जुलाई
Sanco Trans ₹2.70 24 जुलाई 24 जुलाई
Bliss GVS Pharma ₹0.50 24 जुलाई 24 जुलाई
Cholamandalam Finance ₹0.70 24 जुलाई 24 जुलाई
20 Microns ₹1.25 24 जुलाई 24 जुलाई

अगर आप इन कंपनियों के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको 23 जुलाई तक इन शेयरों को खरीद लेना चाहिए. क्योंकि 24 जुलाई से ये एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. ऐसे मौके लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स और डिविडेंड-हंटर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC