Dividend Stocks: निवेशकों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (7 जुलाई से 11 जुलाई) खास रहने वाला है। इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों के डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट आ रही है। इनमें फाइजर, सन फार्मा, टाइटन जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। निवेशक इन कंपननियों डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले इनमें निवेश कर सकते हैं। आइए इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट तय करने वाली कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालते हैं-
1. सन फार्मा (Sun Pharma)
2. टाइटन (Titan)
3. इंगरसोल रैंड (Ingersoll-Rand)
4. जेके सीमेंट (JK Cement)
5. इन कंपनियों के लिए भी 8 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
7. इन कंपनियों के लिए भी 9 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
8. गुरुवार 10 जुलाई को इन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट
9. शुक्रवार 11 जुलाई को इन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट
1. सन फार्मा (Sun Pharma)
भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी ने 5.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था और इसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार 7 जुलाई है। आज से ये शेयर एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे।
2. टाइटन (Titan)
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था और इस भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 8 जुलाई तय की गई है।
3. इंगरसोल रैंड (Ingersoll-Rand)
कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था और इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 8 जुलाई तय की गई है।
4. जेके सीमेंट (JK Cement)
इस सीमेंट कंपनी ने प्रति शेयर 15 रुपये के फाइनल डिविडेंड घोषित किया था और इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई है।
5. इन कंपनियों के लिए भी 8 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
जेएसडब्ल्यू स्टील और सोलर इंडस्ट्रीज जैसी कुछ अन्य कंपनियों के डिविडेंड के लिए भी मंगलवार 8 जुलाई रिकॉर्ड डेट है। JSW स्टील ने 2.5 रुपये प्रति शेयर और सोलर इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।
6. फाइजर (Pfizer) फार्मा कंपनी ने 35 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और 130 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे इसका कुल भुगतान 165 रुपये प्रति शेयर हो गया है। इस भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 9 जुलाई तय की गई है।
7. इन कंपनियों के लिए भी 9 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
एमफैसिस (57 रुपये प्रति शेयर), SML इसुजु (18 रुपये प्रति शेयर), और जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग (36 रुपये प्रति शेयर) जैसी कंपनियों ने भी अपने डिविडेंड के लिए बुधवार 9 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
8. गुरुवार 10 जुलाई को इन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (₹8 प्रति शेयर), लक्ष्मी मशीन वर्क्स (₹30 प्रति शेयर), व्हील्स इंडिया (₹7 प्रति शेयर) ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 10 जुलाई तय किया है।
9. शुक्रवार 11 जुलाई को इन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट
कई कंपनियों ने अपने डिविडेंड भुगतान के लिए शुक्रवार 11 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इनमें अपोलो टायर्स (₹5 प्रति शेयर), अतुल (₹25 प्रति शेयर), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (₹4 प्रति शेयर), कैन फिन होम्स (₹6 प्रति शेयर), डी-लिंक इंडिया (₹15 प्रति शेयर), श्रीराम फाइनेंस (₹3 प्रति शेयर), यूपीएल (₹6 प्रति शेयर) और जेनसार टेक्नोलॉजीज (₹11 प्रति शेयर) शामिल हैं।
Source: MoneyControl