Dividend Stocks: 11 जून को वेदांता ग्रुप की कंपनी कर सकती है डिविडेंड का एलान

वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक 11 जून (बुधवार) को वित्त वर्ष 2025-26 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर फैसला कर सकती है. कंपनी के बोर्ड की इस दिन बैठक प्रस्तावित है, जिसकी जानकारी सप्ताहांत में स्टॉक एक्सचेंज को दी गई.

शेयर में जबरदस्त तेजी
सोमवार को कंपनी का शेयर 3.5% चढ़कर ₹519.25 पर पहुंच गया.पिछले तीन कारोबारी दिनों में शेयर करीब 10% ऊपर आ चुका है.एक महीने में शेयर ने 27% की बढ़त दी है, खासकर चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल की वजह से. हिंदुस्तान जिंक देश की इकलौती लिस्टेड सिल्वर माइनिंग कंपनी है.

डिविडेंड से कौन होगा मालामाल?

मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड की हिस्सेदारी 63.42% है.पिछली बार अगस्त 2023 में कंपनी ने ₹19 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.उस वक्त वेदांता को ₹5,091 करोड़ का भुगतान हुआ था.सरकार की भी इसमें 27.92% हिस्सेदारी है.
रिकॉर्ड डेट और अहम जानकारी
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 तय की गई है.इसका मतलब ये है कि इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा.कंपनी की 2.48% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है (2 लाख तक के पोर्टफोलियो वाले निवेशक).
क्यों है ये डिविडेंड खास-वेदांता के लिए ये डिविडेंड बड़ी कैश इनफ्लो की तरह है, जिससे उसकी देवियों (debt servicing) में मदद मिलती है.साथ ही, सरकारी खजाने को भी मोटा हिस्सा मिलेगा.रिटेल निवेशकों के लिए भी यह कमाई का मौका है, क्योंकि डिविडेंड की राशि आमतौर पर भारी होती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC