Dividend Stocks : हर शेयर पर 27 से 75 रुपये डिविडेंड कमाने का मौका, इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट पर रखें नजर

Track These Stocks for Dividends: इस हफ्ते शेयर बाजार में कॉर्पोरेट एक्शन का जबरदस्त मेला लगने जा रहा है. कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं और निवेशकों के लिए यह कमाई का एक अच्छा मौका हो सकता है. Tata Elxsi, ICICI Prudential Life, Asian Paints, Adani Enterprises और ACC जैसी जानी-मानी कंपनियां इस हफ्ते फाइनल डिविडेंड घोषित कर चुकी हैं, और उनकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ रही है.

डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले, यानी Ex-Dividend Date तक, खरीद लिए जाएं. भारत में अब शेयर सेटलमेंट T+1 साइकिल पर होता है, यानी रिकॉर्ड डेट पर शेयर खरीदने से आप डिविडेंड के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे. इसलिए जिन निवेशकों की नजर डिविडेंड इनकम पर है, उन्हें इन तारीखों पर खास नजर रखनी चाहिए.

इन कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट के हिसाब से डिटेल

10 जून को रिकॉर्ड डेट वाली कंपनियां

Asian Paints Ltd – 20.55 रुपये प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)

Indian Bank – 16.25 रुपये प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)

Tata Investment Corporation – 27 रुपये प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)

11 जून को रिकॉर्ड डेट

Tata Elxsi Ltd – 75 रुपये प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)

12 जून को रिकॉर्ड डेट

ICICI Prudential Life Insurance – 0.85 रुपये प्रति शेयर

Tata Chemicals – 11 रुपये प्रति शेयर

Trent Ltd – 5 रुपये प्रति शेयर

13 जून को रिकॉर्ड डेट

ACC Ltd – 7.5 रुपये प्रति शेयर

Adani Enterprises – 1.3 रुपये प्रति शेयर

Adani Ports and SEZ – 7 रुपये प्रति शेयर

Canara Bank – 4 रुपये प्रति शेयर

Indegene Ltd – 2 रुपये प्रति शेयर

Piramal Enterprises – 11 रुपये प्रति शेयर

Power Finance Corporation – 2.05 रुपये प्रति शेयर

Ambuja Cements – 2 रुपये प्रति शेयर

Adani Total Gas – 0.25 रुपये प्रति शेयर

JM Financial – 2.7 रुपये प्रति शेयर

निवेशकों को क्या उठाने होंगे कदम?

अगर आप इनमें से किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेना चाहते हैं, तो संबंधित रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले यानी एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीद लें. डिविडेंड पाने के लिए आपके नाम पर शेयर का मालिकाना हक होना जरूरी है.

Source: Financial Express