Tata Communications Limited की एजीएम में बड़े एलान हुए
1. AGM में क्या-क्या पास हुआ?
कुल 8 प्रस्ताव थे, सभी को शेयरधारकों ने भारी बहुमत से मंजूरी दी. खास प्रस्तावों में शामिल थे.₹25 प्रति शेयर का डिविडेंड (FY 2024-25). स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट की मंजूरी.Mr. Ankur Verma का फिर से डायरेक्टर बनना. नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति: Mr. Sujit Kumar Varma और Mr. P. Jagdish Rao और सेक्रेटेरियल और कॉस्ट ऑडिटर्स की नियुक्ति व रिम्यूनरेशन को मंजूरी
डिविडेंड का मतलब क्या है निवेशकों के लिए
₹25 प्रति शेयर डिविडेंड का मतलब अगर आपके पास 100 शेयर हैं, तो आपको ₹2,500 का लाभ मिलेगा.यह दिखाता है कि कंपनी की कैश पोजिशन मजबूत है और प्रॉफिट शेयरधारकों तक पहुंचाया जा रहा है.
नए डायरेक्टर्स
Mr. Sujit Varma और Mr. Jagdish Rao को 5 साल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है.इससे बोर्ड में अनुभव और विविधता आएगी — खासकर ESG, जोखिम प्रबंधन और कॉरपोरेट गवर्नेंस में.
AGM में CEO A.S. Lakshminarayanan ने कंपनी की ग्रोथ, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, और आगे की रणनीति पर बात की-Digital Infrastructure, AI, और Hyperconnectivity पर निवेश बढ़ा है. कंपनी का ध्यान अब नए क्षेत्रों में ग्राहक अनुभव और टेक्नोलॉजी सर्विसेज बढ़ाने पर है.
वोटिंग रिजल्ट: भारी समर्थन
हर प्रस्ताव को लगभग 99% से ज़्यादा वोट मिले.वोटिंग NSDL के ज़रिए ई-वोटिंग और AGM के दौरान हुई — पारदर्शिता बनी रही.कंपनी का डिविडेंड देना और सभी प्रस्ताव पास होना दर्शाता है कि प्रबंधन और शेयरधारकों के बीच भरोसा बना हुआ है.
Tata Communications की यह AGM सिर्फ एक औपचारिक बैठक नहीं थी, बल्कि निवेशकों के लिए भरोसे, पारदर्शिता और विजन की झलक थी. ₹25 का डिविडेंड, नए निदेशक, ESG पर फोकस और टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट — ये सब कंपनी को आगे और मजबूत बनाने के संकेत हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC