Dividend Stocks: निवेशकों की नजर हमेशा डिविडेंड स्टॉक पर टिकी रहती है। सितंबर के इस दूसरे हफ्ते (8 सितंबर 2025 से 13 सितंबर 2025) में कई कंपनियां अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली हैं। एक के बाद एक कंपनियां रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर चुकी हैं। इसका मतलब है कि जिन शेयरहोल्डर्स के नाम पर इस दिन तक कंपनी के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इस हफ्ते 100 से ज्यादा कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगी। इनमें हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, सेल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, फोर्स मोटर्स, इरकॉन इंटरनेशनल और बिड़ला कॉर्पोरेशन जैसे नाम शामिल हैं।
लार्ज-कैप से लेकर मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों के लिए एक्स-डेट 8 सितंबर से 12 सितंबर, 2025 के बीच है। 8 सितंबर को कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। बिड़ला कॉर्पोरेशन ने 10 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम फाइनल डिविडेंड (final dividend) घोषित किया है, जबकि गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।
इसके साथ ही, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स और आरबीएल बैंक के शेयर भी लाभांश के लिए एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे। वहीं, 1:1 के अनुपात में बोनस घोषित करने वाली हैम्प्स बायो, 8 सितंबर को एक्स-डेट पर कारोबार करेंगी। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 1 रुपये का डिविडेंड देगी और BLS ई-सर्विसेज, डिवजी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स, एचएफसीएल और इमामी जैसी दूसरी कंपनियां भी अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड दे रही हैं।
केएसई लिमिटेड अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा प्रति शेयर पर 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 सितंबर, 2025 तय की गई है। मनाली पेट्रोकेमिकल्स, आर एम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर्स सिस्टम्स और लहर फुटवियर्स जैसी कंपनियां भी 8 सितंबर को अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेंगी।
10 सितंबर ये कंपनियां देंगी डिविडेंड
10 सितंबर को फोर्स मोटर्स प्रति शेयर पर 40 रुपये डिविडेंड देने जा रही है। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट भी 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड की लिस्ट में शामिल है। इस दिन डिविडेंड देने वाली दूसरी कंपनियों में एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (2.20 रुपये), कैंपस एक्टिववियर (0.30 रुपये) और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग (3 रुपये) शामिल हैं। इन सभी ने रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर, 2025 तय की गई है।
Source: Mint