Dividend Stocks: एक शेयर पर ₹64,900 डिविडेंड देने का फैसला आज होगा!

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी Tata Sons गुरुवार को अपनी 107वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) करने जा रही है, जिसमें कई बड़े प्रस्तावों पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. Noel Tata को बोर्ड में लाने का प्रस्ताव है. AGM में Noel Tata को बोर्ड में शामिल करने पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही तीन अन्य डायरेक्टरशिप पर भी फैसला लिया जाएगा.

Tata Capital के IPO पर अपडेट आ सकता है. ऑनलाइन AGM में Tata Capital Ltd के आने वाले IPO की चर्चा होगी, जिसे सितंबर से पहले लाने की योजना है.टाटा संस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन शेयरधारकों को इस IPO की रणनीति और डिटेल्स देंगे.
₹64,900 प्रति शेयर का डिविडेंड-

₹64,900 प्रति शेयर के डिविडेंड प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.RBI की लिस्टिंग डेडलाइन के बावजूद Tata Sons का प्राइवेट कंपनी बने रहने का प्रस्ताव भी AGM में पेश किया जाएगा.
समय: दोपहर 2:30 बजे से
स्थान: बॉम्बे हाउस

टाटा संस क्या और कैसे टाटा ग्रुप की कंपनियों को होल्ड करती है-Tata Sons प्राइवेट लिमिटेड टाटा समूह की मुख्य होल्डिंग कंपनी है. यह टाटा ग्रुप की ज़्यादातर प्रमुख कंपनियों में मेज़ॉरिटी स्टेक रखती है, जैसे कि Tata Consultancy Services (TCS), Tata Steel, Tata Motors, Tata Power, Tata Chemicals, Tata Consumer Products और Titan Company आदि.
इतिहास-स्थापना: 1868 में जमशेदजी टाटा द्वारा टाटा समूह की नींव रखी गई थी.Tata Sons की स्थापना 1917 में हुई थी, जो पूरे ग्रुप के शेयरहोल्डिंग और ब्रांड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाती है.कंपनी का मुख्यालय बॉम्बे हाउस, मुंबई में है. स्वामित्व संरचना (Ownership Structure)-Tata Sons का लगभग 66% हिस्सा Tata Trusts के पास है, जिनमें सबसे बड़े हैं Sir Dorabji Tata Trust और Sir Ratan Tata Trust.बाकी हिस्सेदारी टाटा परिवार के सदस्यों, इन्वेस्टमेंट फर्मों और अन्य शेयरहोल्डर्स के पास है.यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं है.
ग्रुप की कंपनियों के स्टेक होल्डिंग को मैनेज करना.TATA” ब्रांड के इस्तेमाल के अधिकार और ब्रांड वैल्यू को बनाए रखना.ग्रुप की रणनीति, निवेश, और नए बिज़नेस एरिया तय करना.Tata Capital IPO की योजना बनाई जा रही है, जिसे सितंबर 2025 से पहले लाने का लक्ष्य है.Noel Tata को बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव हाल ही में AGM एजेंडा में है.RBI के नियमों के चलते कंपनी को लिस्टिंग पर फैसला लेना है, लेकिन Tata Sons प्राइवेट रहने का प्रस्ताव रख रही है.
क्या ओपन मार्केट से टाटा संस के शेयर खरीद सकते है? नहीं, Tata Sons के शेयर आप ओपन मार्केट से नहीं खरीद सकते क्योंकि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है.
क्यों नहीं खरीद सकते-Tata Sons का स्वामित्व ज़्यादातर Tata Trusts, टाटा परिवार और कुछ चुनिंदा संस्थागत निवेशकों के पास है.इसके शेयर पब्लिकली ट्रेड नहीं होते, इसलिए सामान्य निवेशक इन्हें ब्रोकरेज अकाउंट के ज़रिए खरीद-बेच नहीं सकते.
कैसे मिल सकते हैं-सिर्फ प्राइवेट डील या ऑफ-मार्केट ट्रांज़ैक्शन के ज़रिए, जो आम तौर पर बहुत दुर्लभ और हाई वैल्यू वाली होती हैं.ऐसे शेयर मुख्य रूप से मौजूदा शेयरहोल्डर्स या उनके उत्तराधिकारियों से ही खरीदे जा सकते हैं, और इसके लिए कंपनी की मंज़ूरी ज़रूरी होती है.

Source: CNBC