Dividend Stocks: आपके पोर्टफोलियो में हैं ये स्टॉक्स? हर शेयर पर ₹105 तक डिविडेंड कमाने का आखिरी मौका

Dividend Stocks: अपने शेयरहोल्डर्स को कंपनियां मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के रूप में बांटती हैं और इसकी फायदा उन्हें ही मिलता है जिनके पोर्टफोलियो में एक निश्चित तारीख यानी रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर रहते हैं। इस कारोबारी हफ्ते कई बड़ी-बड़ी कंपनियां जिसमें से कुछ निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल हैं और कुछ टाटा ग्रुप जैसे जाने-माने ग्रुप की हैं, जिनके डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इसके अलावा एक कंपनी के स्टॉक स्प्लिट की भी रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। चेक करें इस हफ्ते जिन स्टॉक्स के डिविडेंड और स्प्लिट की एक्स-डेट है और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से।

निवेशकों के लिए 10 जून काफी अहम तारीख है क्योंकि इस दिन कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है। एशियन पेंट्स (Asian Paints) के प्रति शेयर ₹20.55 के फाइनल डिविडेंड,, इंडियन बैंक (Indian Bank) के ₹16.25 के फाइनल डिविडेंड, जॉनसन की कंपनी हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड (Hitachi Air Conditioning India Ltd) के ₹15 के फाइनल डिविडेंड और टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्प (Tata Investment Corp) के ₹27 के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 10 जून है।

इसके अलावा से विसुवियस इंडिया (Vesuvius India) के स्टॉक स्प्लिट भी 10 जून मंगलवार को एक्स-डेट है। इसका ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹1 की फेस वैल्यू 10 शेयरों में टूटेगा।

बुधवार 11 जून को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है। टाटा की वैश्विक डिजाइन और टेक सर्विसेज कंपनी टाटा एलेक्सी अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर ₹75 का फाइनल डिविडेंड बांट रही है।

बुधवार 12 जून ICICI प्रूडेंशियल के शेयर ₹0.85, जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के ₹6.5, टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के ₹11 और ट्रेंट (Trent) के ₹5 के फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट है।

अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों के स्टॉक्स 13 जून गुरुवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। एसीसी (ACC) के हर शेयर पर ₹7.5, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के ₹1.3, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के ₹7, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के ₹2 और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के ₹0.25 के फाइनल डिविडेंड के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 जून है। इसके अलावा केनरा बैंक (Canara Bank) के ₹4, डीएम कैपिटल (DAM Capital) के ₹1, एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) के ₹1.5, इंडीजीन (Indegene) के ₹2, जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के ₹2.7, पीरामल एंटरप्राइजेज के ₹11, पीएफसी (PFC) के ₹2.5 और शारदा मोटर्स (Sharda Motors) के ₹32.5 के फाइनल डिविडेंड की भी रिकॉर्ड डेट 13 जून है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 14 जून को हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) के प्रति शेयर ₹105 और टाटा टेक के ₹12.7 के फाइनल डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए खरीदारी का आखिरी मौका मिलेगा क्योंकि इनकी रिकॉर्ड डेट सोमवार 16 जून को फिक्स की गई है।

Suzlon Shares: मार्केट खुलने से पहले ही बड़ा सौदा, ₹1309 करोड़ की ब्लॉक डील, किसने बेचे शेयर?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl