Dividend Stock: 400% का डिविडेंड, मार्च तिमाही में कूलर बनाने वाली इस कंपनी ने की तगड़ी कमाई, रिकॉर्ड डेट भी की जारी

नई दिल्ली: कूलर निर्माता कंपनी Symphony Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के बेहतरीन नतीजों के बाद अपने शेयरधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 400 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिससे प्रत्येक शेयरधारक को 8 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त कमाई होगी। कंपनी की तरफ से जारी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि यह डिविडेंड 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर लागू होगा। इस घोषणा के बाद निवेशकों के बीच सकारात्मक रुझान देखने को मिला है।

कब मिलेगा डिविडेंट?

कंपनी ने शनिवार को अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा अपडेट देते हुए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। 18 जुलाई 2025 तक जिन निवेशकों के पास Symphony के शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का पूरा लाभ मिलेगा। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, AGM के साथ इस फाइनल डिविडेंड का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

शुद्ध लाभ में जबरदस्त उछाल

Symphony Ltd ने चौथी तिमाही में 79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 48 करोड़ रुपये के मुकाबले 64.6% अधिक रहा। यह लाभ कंपनी की बेहतर संचालन क्षमता और लागत नियंत्रण रणनीतियों का परिणाम माना जा रहा है। कंपनी का कुल राजस्व इस तिमाही में 488 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ये 332 रुपये करोड़ था।

मार्जिन में आया सुधार

Symphony के मैनेजिंग डायरेक्टर न्रुपेश शाह ने बताया कि कंपनी ने इस साल कई मील के पत्थर पार किए हैं, जैसे 1,500 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू, 17 नए कूलर मॉडल्स की लॉन्चिंग, और ग्रामीण इलाकों में बेहतर पहुंच। उन्होंने बताया कि ऑपरेशनल लेवरेज और स्केल की वजह से मार्जिन में भी सुधार हुआ है।

Source: Mint