Dividend News: 3 कंपनियों ने किए डिविडेंड पर एलान, क्या आपके पास है शेयर?

बुधवार के कारोबार में 7 कंपनियों के स्टॉक पर डिविडेंड की खबर का असर देखने को मिल सकता है. इस में से 3 कंपनियों ने आज यानि मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद डिविडेंड को लेकर एलान किए हैं. वहीं 4 कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट 10 जुलाई को पड़ रही है यानि बुधवार को इन कंपनियों के डिविडेंड का फायदा उठाने का आखिरी मौका है. पढ़ें इन कंपनियों को लेकर पूरी जानकारी

किसने किया डिविडेंड पर एलान
Sagarsoft India ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि 7 जुलाई को हुई कंपनी की एजीएम में शेयरधारकों ने 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. डिविडेंड का भुगतान 30 दिन के अंदर किया जाएगा.

Tamilnad Mercantile Bank: बैंक ने मंगलवार को बीते वित्त वर्ष के लिए दिए गए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है. बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट पहली अगस्त 2025 होगी. बैंक ने 23 अप्रैल को 11 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है.
Shree Digvijay Cement: कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 22 अगस्त शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय की है. एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर तक किया जाएगा. कंपनी ने 1.5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.
किन कंपनियों में आखिरी मौका
बुधवार को 4 कंपनियों के डिविडेंड का फायदा पाने का आखिरी मौका है. इन कंपनियों की एक्स डेट 10 जुलाई पड़ रही है. इन कंपनियों में Diffusion Engineers ने 1.5 रुपये का, Dr Reddys Laboratories ने 8 रुपये LMW ने 30 रुपये और Wheels India ने 7.03 रुपये का डिविडेंड बांटा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC