Sumitomo Chemical India dividend news 2025: शेयर बाजार सिर्फ नंबरों का नहीं, भरोसे का भी नाम है। कभी आप कंपनी पर भरोसा करके निवेश करते हैं, तो कभी कंपनी आप पर भरोसा दिखाते हुए डिविडेंट का ऐलान कर देती है। किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज और सुमितोमो केमिकल इंडिया ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है।
कब मिलेगा डिविडेंट का लाभ?
सुमितोमो केमिकल इंडिया, जो कृषि रसायनों और कीटनाशकों के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है, उसने 1.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि यदि कोई निवेशक इस तारीख तक कंपनी का शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखता है, तो उसे इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। शुक्रवार को सुमितोमो का शेयर 1.5% की बढ़त के साथ 535 रुपये पर बंद हुआ।
13 रुपये का दिया डिविडेंट
दूसरी ओर, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज़, जो विविध क्षेत्रों में काम करती है, उसने 13 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी की रिकॉर्ड डेट 6 अगस्त 2025 है और इसके बाद 13 अगस्त को AGM (वार्षिक आम बैठक) रखी गई है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद, डिविडेंड का भुगतान 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। इस खबर के बाद किर्लोस्कर के शेयर में 3% से अधिक की उछाल दर्ज की गई और यह 4249 रुपये तक जा पहुंचा।
विशेषज्ञों के अनुसार, डिविडेंड की घोषणा कंपनियों के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का संकेत होती है और ये निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत हो सकता है। हालांकि निवेश से पहले कंपनी की बैलेंस शीट और भविष्य की योजनाओं का मूल्यांकन ज़रूरी होता है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint