Dividend News: इन 4 कंपनियों ने किया डिविडेंड पर एलान, क्या आपके पास है शेयर?

बुधवार को 4 कंपनियों ने डिविडेंड को लेकर अहम एलान किए हैं. ये एलान बाजार बंद होने के करीब या उसके बाद आए हैं. इन तीनों कंपनियों ने आज डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है. इन कंपनियों में PNB Housing Finance, Avadh Sugar, Vishnu Chemicals और Dhanashree Electronics शामिल हैं.  पढ़ें क्या दी है कंपनी ने जानकारी

किन कंपनियों ने किया एलान
बीएसई 500 में शामिल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing Finance ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहली अगस्त तय की है. स्टॉक आज करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1084 के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. एलान बाजार के बंद होने के बाद आया है.

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल शुगर सेक्टर की कंपनी Avadh Sugar and Energy बाजार बंद होने से कुछ देर पहले डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का एलान किया है. कंपनी अपने निवेशकों को 10 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है. और इसके लिए 16 जुलाई की रिकॉर्ड डेट तय की है. स्टॉक बुधवार को हल्की गिरावट के साथ 490 के स्तर पर बंद हुआ है.
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेग्मेंट की कंपनी Dhanashree Electronics ने डिविडेंड के लिए शुक्रवार 22 अगस्त को फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने 0.1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. स्टॉक आज 143 के स्तर पर बंद हुआ है.
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी Vishnu Chemicals ने भी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का एलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए शुक्रवार 8 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की है.  डिविडेंड का भुगतान 13 सितंबर 2025 तक या उससे पहले किया जाएगा. डिविडेंड पर मंजूरी एजीएम में ली जाएगी.  स्टॉक आज एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 531 के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC