आज क्या हुए एलान
मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज ने एलान किया है कि उसने डिविडेंड के भुगतान के लिए 31 जुलाई की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी अपने निवेशकों को 3 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है.
वहीं Praveg ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि आज हुई बोर्ड की बैठक में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को मंजूरी दे दी है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट एक अगस्त होगी. कंपनी ने एक रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. वहीं कंपनी की एजीएम 12 अगस्त को होगी.
और कौन सी कंपनी के एलान पर रहेगी नजर
Coromandel International के फाइनल और स्पेशल डिविडेंड की एक्स डेट 17 जुलाई पड़ रही है. कंपनी ने 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है. यानि कंपनी कुल मिलाकर 9 रुपये डिविडेंड में देगी.
क्या करें निवेशक
ध्यान रखें कि किसी एक कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर निवेश का फैसला नहीं लिया जाता है. निवेश के लिए स्टॉक का वैल्यूएशन और कंपनी के अपने प्रदर्शन को लेकर आगे के अनुमान के आधार पर ही निवेश का फैसला लिया जाता है. ऐसे में स्टॉक पर पहले किसी से राय लें उसके बाद ही निवेश का फैसला लें. हालांकि अगर आप स्टॉक में पहले से बने हैं तो रिकॉर्ड डेट पर ध्यान दें क्योंकि इसी के आधार पर तय होता है किसे डिविडेंड मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC