Dividend: इन 4 कंपनियों ने किया डिविडेंड पर एलान, बाजार बंद होने के बाद आई खबर

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने डिविडेंड से जुड़े एलान किए हैं. इनमें से 4 कंपनियों ने आज डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की है. इन कंपनियों में NIIT, NIIT Learning Systems, Axis Solutions, Asahi Songwon शामिल हैं. पढ़ें क्या है तारीखें

NIIT
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि 13 मई को बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था. कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 4 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी के मुताबिक उसकी एजीएम 24 सितंबर को होगी. इस एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिलने पर 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

NIIT Learning Systems

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि बोर्ड ने 14 मई 2025 को 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था. कंपनी ने आज इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 4 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने साथ ही जानकारी दी कि उसकी एजीएम 24 सितंबर को होगी.
Asahi Songwon
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि 8 मई को बोर्ड ने 1.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया था कंपनी ने अब डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर तय की है
Axis Solutions
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसके एजीएम की बैठक 23 सितंबर को होने जा रही है. इस बैठक में डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक अगर एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो उसके भुगतान के लिए 16 सितंबर रिकॉर्ड डेट मानी जाएगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC